कई बार आप ऑफिस या बाहर होते हैं और आप चाहते हैं कि आप जिस Sim card से Internet चला रहे हैं उस Sim पर किसी का call न आए. क्योंकि कई बार ऑफिस में आप ऑनलाइन दिखते हैं और आपके रिश्तेदार या फ्रेंड्स आपको call करने लगते हैं ऐसे में आप उनके call को Disconnect भी नहीं कर सकते और ऑफिस में फोन उठाना भी आपके लिए मुश्किल होता है. ऐसे में आप सोचते होंगे कि काश! मैं इस Sim Card से Internet चला सकता लेकिन किसी का call न आता तो कितना अच्छा होता.
तो चलिए आपकी इस Wish को हम पूरा करने जा रहे हैं, क्योंकि अब आ गया है एक Secret Code. जिसके इस्तेमाल से आपके Smartphone पर Call आना बंद हो जाएंगे. बस आपको अपने Mobile से ये सीक्रेट कोड dial करने होंगे.
क्या है ये ट्रिक?
ये ट्रिक USSD (Unstructured Supplementary Service Data) से जुड़ी हुई है. इसके लिए आपको स्पेशल charecters यानी स्टार (*) और हैशटैग (#) के कॉम्बिनेशन से एक code dial करना होता है जिसके बाद आपके mobile पर किसी तरह के Call नहीं आएंगे. इस ट्रिक के लिए आपके पास कोई ऐसा number होना चाहिए जो Network Area में नहीं हो, या फिर Switched Off हो.
**21*Mobile#
**21* के बाद उस Mobile Number को डाल दें जो बंद है. उसके बाद # लगा दें. इस तरह कॉल बंद नंबर पर Call Divert हो जाएगा.
##002#
##002# को अपने Mobile पर dial कर दें. ऐसा करने से phone पर मौजूद सभी कॉल डायवर्ट सर्विस बंद हो जाएंगी.
Truecaller के बिना ऐसे निकाले किसी भी नंबर की Location
इस तरह बिना SIM Card के करें Call
अनजान Number से नहीं आएगा Calls ऐसे करे पहचान
किसी को भी फोन करे आपका मोबाइल नंबर नही दिखेगा
क्या Smart Phone के ये Secret Cord जानते है आप
Kya yah sabhi sim numbers me lia hai
Sir ise kaise band kare