बहुत वक्त के इंतज़ार के बाद Whatsapp ने एक बहुत ही अच्छा और उपयोगी Feature को लांच किया है| ये है Whatsapp Payments का feature जिससे आप किसी को भी पैसे भेज या ले सकते हैं। बता दे के ये बिल्कुल Phone Pe और Google Tez जैसे Payment Applications की तरह है। और जैसा के Whatsapp का इस्तेमाल करना काफी आसान है उसी तरह से इसके Payment का इस्तेमाल करना भी काफी Simple है। You Can Now Send and Receive Money While Chatting With Your Family And Friends On Whatsapp और इन सब बातों के साथ-साथ हम आपको बता दे के इसके लिए आपको किसी अन्य App को भी install नही करना है। आप आपने मोजूदा Whatsapp के App से ही Payments भी कर सकते हैं।
WhatsApp Payments Setup Procedure In Hindi
इससे पैसे भेजना भी उतना ही आसान हो जायेगा जितना के Messaging करना होता था। Whatsapp द्वारा launch किया गया यह Payments का Feature UPI यानि Unified Payments Interface पर काम करता है। UPI के तहत National Payments Corporation हमें किसी भी Bank में सीधे पैसे Transfer करने की अनुमति देता है।
Whatsapp से आप Android और iOS platforms पर पैसे भेज सकते हैं. Whatsapp के द्वारा पैसे भेजने के लिए आपको अपने Mobile device में Whatsapp का Latest version रखना होगा।
तो आइये हम आपको Step-By-Step बताते है के आखिर कैसे पैसे भेज सकते हैं .
Whatsapp Payments Kaise Kare
1#.सबसे पहले आप Whatsapp को Open कर ले और इसके बाद उपर दिए गये 3 dots पर click करें।
2#.इससे आप Settings के section में आ जायेंगे।
3#. यहाँ पर आपको Payments का Option नजर आयेगा जिसपर आपको click करना है।
4#. इसके बाद Whatsapp आपसे आपने Bank Account को link करने को कहेगा।
5#. आप जैसा के आप इस Payment service के नये User है इसलिए जब आप आपने नए Bank account को जोड़ने के लिए click करेंगे तो Whatsapp आपसे कुछ Terms & Conditions को Agree करने को कहेगा।
6#.आप इन्हें agree क्र सकते है या पीछे भी जा सकते हैं।
7#.Terms और Conditions को Agree करने के बाद आपको अपने Mobile Number को Verify करना होगा।
8#. इसके बाद यहाँ से UPI के Verification की शुरुआत होती है। यहाँ आपको इस बात का ध्यान रखना है के जो आपका Whatsapp number है वही number आपके Bank Account में भी link हो|
9#. अपने Mobile Number को Verify करने के बाद आप screen पर विभिन्न Banks की List दिखेगी।
10#. यहाँ आपको आपने Bank के नाम पर click करना है जिससे आपने UPI को activate किया है|
11#. इसके बाद Whatsapp आपको VPA यानि Virtual Payee Address बनाने को कहेगा। इसके बाद Whatsapp आपसे आपके Debit card के Last 6 digits की मांग करेगा और कुछ और Details मांगेगा जिन्हें आपको Fill करके Submit कर देना है।
12#. इतना करने के बाद आप काफी आसानी से Whatsapp के द्वारा पैसो को transfer कर सकते हैं|
NOTE-: किसी को पैसे भेजने के बाद ध्यान दे आपने Notification Bar पर जहाँ आपको एक Botification दिखेगा अगर आप किसी किसी वजह से आपका transaction सफल नही हुआ तो। जैसे की आप जिन्हें पैसे भेजना चाहते हैं और उसके मोबाइल में Whatsapp payments की service activated नहीं है तो app आपको इसकी जानकारी देगा।
व्हाट्सएप पेमेंट्स ने कुछ महीने पहले ही भारत में चुनिंदा यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू किया था व्हाट्सएप पर अधिकांश उपयोगकर्ताओं के लिए यह सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं है, हालांकि अब सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले Instant Messaging App पर भुगतान सुविधा तक पहुंचने वाले (Users) उपयोगकर्ताओं की संख्या में वृद्धि हुई है. Whatsapp Payment Feature को सभी यूजर्स को देने से पहले Beta Version पर टेस्ट करेगा, जिससे इसकी खामियों और बग्स को फिक्स किया जा सके Whatsapp के इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसका बीटा वर्जन (Beta version) Download करके टेस्टर बनना पड़ेगा
Whatsapp पैसे ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका
क्या Whatsapp पर आपको Block कर दिया है तो ऐसे करें खुद को Unblock
WhatsApp ने जोड़े नये फीचर, डिलीट किया हुआ डाटा फिर से ला सकेंगे
Whatsapp का Update आसानी से बदलेगा नंबर
आप की वजह से WhatsApp और Facebook करते है कमाई
Computer पर भी कर सकते है WhatsApp के My Status का Use
WhatsApp बना User की कमाई का जरिया
abhi payment option nahi aaya h whatsapp me
whatsapp Payment Feature को सभी यूजर्स को देने से पहले Beta Version पर टेस्ट करेगा, जिससे इसकी खामियों और बग्स को फिक्स किया जा सके Whatsapp के इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसका बीटा वर्जन (Beta version) Download करके टेस्टर बनना पड़ेगा
https://www.tricksbykd.com
Need backlink plz approve