अक्सर आप ऑफिस में वर्कलोड की वजह से इतने बिजी होते हैं कि आप बार-बार Message पढ़ने के लिये Phone नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में आपकी इस चिंता को पहले तो Whatsapp और Messenger ने Desktop Option देकर काफी हद तक सॉल्व कर दिया था. लेकिन काफी लंबे इंतजार के बाद गूगल ने अपने Android Messages एप का Desktop वर्जन लॉन्च कर दिया है. अब आप अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप से किसी को भी Message कर सकेंगे और उनके द्वारा भेजे गए Message को पढ़ भी सकेंगे. साथ ही आप Computer के ज़रिए RCS, SMS Send व Receive कर पाएंगे.
Google Ne Android Messages App Ka Desktop Version
यानी, एंड्रॉयड यूज़र के लिए अब आसानी हो जाएगी. Google ने स्पष्ट किया है कि नया फीचर अभी जारी हुआ है, जो अगले सप्ताह तक उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा. एंड्रॉयड को Desktop सपोर्ट मिलने से Google अब सीधे Apple के Imessage से टक्कर ले पाएगा.
Android Messages, Android का आधिकारिक ऐप है, जो Text व Chat की सुविधा देता है. Google ने सोमवार को ऐलान किया है कि ‘ Messages For Web’ Android Messages का नया फीचर है. गूगल की ब्लॉगपोस्ट में ज़िक्र किया गया है कि Web Version Text, Photos और Stickers का सपोर्ट मिलेगा.
ऐसे करें इस App का इस्तेमाल
इसे इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को Android Messages एप का लेटेस्ट वर्ज़न Install करना होगा. PC पर जाकर Android Message साइट खोलनी होगी, जहां आप QR कोड Scan कर फोन व पीसी के बीच कनेक्शन बना पाएंगे. स्मार्टफोन से Message ऐप पर दिए गए तीन डॉट मैन्यू पर जाना होगा. यहां ‘Message For Web’ पर Tap करना होगा. हालांकि, Messages ऐप पर बताया गया यह विकल्प अभी Live नहीं हुआ है. Desktop पर यह फायदा आप पूरी तरह Tap Button दिए जाने के बाद ही उठा पाएंगे.
Link: messages.android.com
ध्यान रहे, Desktop पर अब आप पुराने Message देखने के साथ-साथ नए Message, Notification की सेवा भी ले पाएंगे. सपोर्ट की बात करें तो नई सेवा का इस्तेमाल Chrome, Firefox, Safari, Microsoft Edge और गूगल पर किया जा सकेगा.
Android Messages Me 4 New Features
Google ने Android Messages में चार नए फीचर का भी ऐलान किया है. अब यह इंटीग्रेटिड GIF सपोर्ट के साथ आता है, जिसमें GIF Search व Send का विकल्प भी रहेगा. यूज़र Conversation में लिंक को प्रिव्यू कर पाएंगे. साथ ही Google ने भेजे गए Verification Code व Password को Copy-Paste करने की सुविधा भी देगा. इससे आपके पास आया OTP या Code एक Tap में डाला जाना संभव होगा. इनमें से कई फीचर की जानकारी गूगल ने April में ही दे दी थी.
Google सर्च के टॉप पर आने के लिए करे इन ट्रिक को फ़ॉलो
Google Chrome का Use करते है तो इन फीचर्स के बारे में जरुर जान ले
Google Drive पर पुरे Computer का करे Backup
Google Ke In Features Ke Baare Me Kya Aap Jante Hai
Android स्मार्टफोन की ये 5 गजब की Settings
Android Phone Use Karte Hai To [Most Important Tips] Apke Liye