अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स से चैंटिंग करने के लिए Facebook एक बेस्ट Social Media Networking Site है. जिस पर लोग कई-कई घंटे बिताते हैं. कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारा Facebook Account block हो जाता है. Facebook Account Kyu Block Hota Hai ऐसा इसलिये होता है, क्योंकि जब से Facebook पर Data leak करने का मामला सामने आया है. Facebook के Terms and Conditions में बदलाव किया गया है.
अगर आप Facebook के Rules को Follow नहीं करते हैं तो Facebook आपका Account temporarily block कर देता है. जब आपका Facebook Account Block होता है तो आपके मन में सवाल आता है कि Facebook ने मुझे block क्यों कर दिया है. तो आइए जानते हैं कि Facebook पर आपको क्या-क्या share नहीं करना चाहिए. i
फेसबुक ब्लॉक क्यों होता है – Block Facebook Account
Wrong Password: लगातार गलत पासवर्ड डालने से भी आपका account block किया जा सकता है. अच्छा होगा कि password याद रखें या फिर FB Account से मोबाइल नंबर लिंक जरूर करें ताकि Password भूलने पर OTP के जरिए रिेसेट किया जा सके.
Sensitive Content: कई बार हम फेसबु पर उल्टे-सीधे पोस्ट कर Comment कर देते हैं. कई लोग तो ऐसे post को share भी कर देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने पर आपका Account Block हो सकता है. Sensitive Content शेयर और पोस्ट करने से बचें. Facebook पर गाली-गलौज न करें.
Facebook Poke: आमतौर पर हम दोस्तों को अपनी याद दिलाने के लिये उन्हें Poke कर देते हैं लेकिन अगर आप ज्यादा लोगों को Poke करते हैं तो आपका Account Block भी हो सकता है.
Join Facebook GROUPS: अगर Facebook पर आपका account होगा तो आपने कोई ना कोई Group भी ज्वाइन किया होगा लेकिन आप शायद ही जानतें होंगे कि 200 से ज्यादा Facebook Groups से जुड़ने के बाद आपका Account block या बंद किया जा सकता है.
Illegal Content: किसी को अपमानित करने वाले Content Facebook पर पोस्ट ना करें. साथ ही ऐसे Content के साथ किसी ने आपको Tag किया है तो अपनी Timeline पर उसे ना आने दें.
Profile Photo and Name
ये है Facebook BFF फीचर की सच्चाई
Your Account Has Been Disabled: अगर आप अपने Facebook Profile में गलत नाम और किसी दूसरे यूजर का Profile use कर रहे हैं तो Fake ID की वजह से आपका Account block हो सकता है.
तो ये थे Facebook के Block होने के कारण. अगर आप एक Facebook User हैं तो इस पोस्ट में बताई हुई बातों का ख्याल जरूर रखें और लिमिट में रहकर ही Facebook यूज करें. साथ ही टाइम-टाइम पर Facebook के Terms and Conditions को भी पढ़ते रहें. Facebook Terms and Policies
Facebook Account हैकर्स के तरीके और जाने कैसे उनसे बचें
YouTube-Facebook Se Kaise Kamaye Paise, Government De Rahi Hai Training
अपने Facebook फ्रेंड्स की लाइव लोकेशन जाने इस तरह
Facebook Privacy Policy Updates 2018 डाटा चोरी मामला, एक और फीचर बंद
Hello sir your security system has been disabled my real Facebook account now i am sending my real proof please sir review it and reopen my real Facebook account
Thanks Facebook team
Sim card kho gya hai and fb account block ho gya h to use bina OTP ke kaise khole jabki password yaad nhi h