पिछले कई दिनों में डिजिटल मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है मोबाइल वॉलेट से पैसों का लेनदेन काफी होने लगा है यह सबसे आसान तरीका है किसी को भी पैसे देने का या कोई भी सामान खरीदने का आज के समय में इतने सारे प्लेटफार्म मौजूद हैं जहां पर हम ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन फंड ट्रांसफर जैसे काम आसानी से कर सकते हैं पिछले कई दिनों में मोबाइल वॉलेट का उपयोग सबसे ज्यादा बड़ा है इसी को देखते हुए आरबीआई ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी वॉलेट किसी के पैसों का लेनदेन नहीं कर सकता आइए जानते हैं.
आज कई सारे मोबाइल वॉलेट मौजूद है जो आपको डिजिटल वित्तीय सेवाएं देता है जिसमें सबसे अधिक यूज किया जाने वाला Paytm है नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा नाम अगर आपने भी सुना होगा तो वह Paytm ही है इसी तरह से इंटरनेट कंपनियों ने प्रतिस्पर्धा के चलते अपने अपने वॉलेट की शुरुआत की जिसमें Airtel Money, Amazon Pay, Freecharge, JioMoney, Mobikwik, HDFC PayZapp, Ola Money,PayUmoney, State Bank Buddy, PhonePE, इसके अलावा और भी कई मोबाइल वॉलेट उपलब्ध हैं. ऑनलाइन वॉलेट और केवाईसी (Know Your Customer} से जुड़ी कुछ जरूरी बातें..
KYC केवाईसी Know Your Customer आम भाषा में अपने ग्राहकों को जानिए जिसके जरिए अपने ग्राहक की पहचान करते हैं केवाईसी ग्राहकों की पहचान की पुष्टि के लिए होता है केवाईसी बैंकिंग और फाइनेंस क्षेत्र की एक प्रक्रिया है जिसमें अपने ग्राहक की पहचान उसके पत्ते को सत्यापित किया जाता है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने व्यक्ति की पहचान के लिए 5 से 6 प्रकार के केवाईसी दस्तावेज या KYC Document को मान्यता दी है, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि.
भारतीय रिजर्व बैंक केवाईसी अनिवार्य कर दिया है मोबाइल वॉलेट बैंक में खाता खोलने के लिए credit card debit cardपोस्ट ऑफिस म्यूच्यूअल फंड आदि कई सर्विसेस यूज करने के लिए आपको केवाईसी कराना आवश्यक है.
JioMoney – अगर आप रिलायंस जियो मनी वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं वॉलेट को आधार से लिंक नहीं किया है तो आप इसे रिचार्ज करने के लिए उपयोग कर सकते हैं उसके वॉलेट में पैसे ऐड नहीं कर सकते हैं.
Amazon Pay – Amazon पर बैलेंस वॉलेट के ग्राहक वह पैसा तो इस्तेमाल कर सकते हैं जो पहले से वॉलेट में है लेकिन केवाईसी अपडेट नहीं करवाने पर वह पैसे ऐड नहीं कर पाएंगे
Paytm – Paytm आपको कई मोबाइल ऐप्स से हटकर बिना केवाईसी अपडेट किए वॉलेट में पैसे ऐड करने की सुविधा दे रहा है. आप इस मोबाइल वॉलेट में उपलब्ध प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं लेकिन जब तक आप Paytm वॉलेट को आधार से लिंक नहीं करते तब तक आप इसमें में मनी मनी सेंड नहीं कर पाएंगे ना ले पाएंगे और ना ही बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे. लेकिन वही आप अगर आधार से लिंक कर देते हैं तो आपको कई सारी सुविधाएं मिलेगी हाल ही में आरबीआई द्वारा Paytm को बैंकिंग प्रणाली में शामिल कर लिया गया है जिसके बाद पेटीएम पेमेंट बैंक में बदल गया है आप Paytm वॉलेट के द्वारा अपना सेविंग अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं FD ना सेविंग फंड में आपको अच्छा ब्याज भी दिया जाएगा.