जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में पढने वाले एक ग्यारहवीं के छात्र जिसका नाम गौरव कुमार सिंह है उसने क्लीन रोबोट बनाया है, इस रोबोट के लिए उसे स्वयं राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। गौरव के द्वारा बनाया गया ये रोबोट तब भी काम करेगा जब आपके घर की लाइट नही होगी। यह Robot vacuum cleaner के साथ ही बिजली नहीं रहने पर इमरजेंसी लाइट का काम करेगा। यह रोबोट आपके मोबाइल को चार्ज करने और घर के कम में मदद करने के साथ साथ जब भी आपका मन करे तो यह आपको संगीत भी सुनाएगा। इस रोबोट को बनाने के बाद गौरव नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जहा पर उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
Robot vacuum cleaner कैसे आया आइडिया
गौरव जब भी घर में vacuum cleaner और Remote control car को देखता था तो कुछ सोच में पड़ जाता था, उसके दिमाग में यही बात रहती थी कि कैसे रिमोट कण्ट्रोल कार और वेक्यूम क्लीनर काम करते है, बस फिर क्या था उनके बारे में जान कर और समजकर उसने ये क्लीन रोबोट बनाया। और उसके बाद इन्स्पायर प्रोजेक्ट के तहत इस आइडिया को आगे बढ़ाया।
ऐसे करता है काम
1) रोबोट में एक पंप लगाया है, जो कचरे को खींचता है। इससे पोछा का काम भी किया जा सकेगा।
2) जमीन पर गिरे पानी को हटाने के साथ ही हर तरह की सफाई यह रोबोट कर सकता है।
3) इस रोबोट का इस्तेमाल कई और काम के लिए किया जा सकता है। अगर आपका मूड खराब है तो यह आपको संगीत सुना सकता है।
4) घर में बिजली नहीं हो तो Emergency Light का काम करेगा। इस रोबोट में एलडीआर (लाइट डिटेक्टिव रजिस्ट्रर) सिस्टम लगा हुआ है, जिससे अंधेरा होते ही बल्ब ऑन हो जाता है।
5) इस रोबोट को मोबाइल के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। गांव में अगर आप है,जहां बिजली नहीं हो तो सोलर पैनल से चार्ज कर सकते हैं। पॉवर बैंक की तरह यह रोबोट काम करेगा।
6) स्कूल प्रिंसिपल नमिता अग्रवाल ने बताया कि गौरव बेहद क्रिएटिव है। उसके मॉडल को एनएमएल के वैज्ञानिकों ने भी सराहा है।
इन्स्पायर प्रोजेक्ट के तहत झारखंड के 12 मॉडल का चयन
गौरव कुमार सिंह के अनुसार, पिछले दिनों में रांची में इन्स्पायर प्रोजेक्ट के तहत झारखंड के 12 मॉडल का चयन किया गया है। इसमें उसका मॉडल भी शामिल है। अब दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सभी मॉडल को प्रस्तुत किया जाएगा, जहां राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। यह सूचना डीईओ कार्यालय से दी गई है।
12वी के बाद Math’s Student इन फील्ड में बनाएं अपना करियर