ज्यादातर लोग अपने फोन को इतने लंबे समय से गलत तरीके से चार्ज करते आ रहे हैं। उन्हें पता ही नहीं है कि चार्जिंग के बारे में जो बातें बताई जा रही हैं, वे फोन की बैट्री को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा रही हैं। कहीं, आप भी तो इन सुनी-सुनाई बातों के आधार पर अपने फोन की बैट्री को बर्बाद नहीं कर रहे हैं। आप में से कई लोग ज्यादातर सोने से पहले अपने मोबाइल phone को चार्जिंग पर लगाकर मोबाइल ऑपरेट करते है फिर वो रात भर चार्ज होता रहता है, पर ये तरीका बिलकुल गलत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई लोग सोने जाने से पहले फोन को चार्जिंग में लगा देते हैं। फिर फोन रातभर चार्ज होने के लिए छोड़ देते हैं। मगर, इससे फोन की बैट्री को अधिक नुकसान हो सकता है। अधिकांश स्मार्टफोन, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लिथियम-आयन बैटरी से चलाते हैं।
इसमें एनोड, कैथोड और एक रासायनिक इलेक्ट्रोलाइट होता है। जब फोन का इस्तेमाल किया जा रहा होता है, तो charge positive cathode से इलेक्ट्रोलाइट में भेजा जाता है। वहीं, जब फोन को चार्ज किया जाता है, तो यह प्रक्रिया उल्टी हो जाती है।
कैडैक्स नाम की एक कंपनी है स्मार्टफोन और अन्य बैटरी का टेस्ट करने वाली डिवाइस मुहैया कराती है। यह बैटरी साइंस नाम की एक फ्री एजुकेशनल वेबसाइट चलाती है। इसमें फोन की बैट्री की लाइफ बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिए हैं…
1) अपने फोन की बैटरी 65 से 75 परसेंट के बीच रखें।
2) अपने फोन को थोड़ा-थोड़ा और अक्सर चार्ज करें।
3) पूरी रात के लिए चार्जिंग पर फोन छोड़ना अच्छा नहीं है।
4) बैट्री को पूरा खाली नहीं करना चाहिए। 10 या 20 परसेंट होने पर इसे फिर से चार्ज करें।
5) फोन को 100 फीसद तक चार्ज करने से हाई वोल्टेज टेंशन होता है, जो खराब हो सकता है।
Great post. Thankful for the tips. This is very helpful for me.