जब भी हमे किसी को ऑनलाइन payment करना होता है तो उसके लिए हम paytm और google tez जैसे ऐप का इस्तेमाल करते है परन्तु अब किसी भी तरह के payment का भुगतान करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के ऐप की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योकि गूगल ने google Contacts के द्वारा payment का ऑप्शन देने की तैयारी कर रहा है जिसका पता एक Screenshot में हुआ है.
खबरों के अनुसार google contacts में payment फीचर की टेस्टिंग कनाडा में चल रही है और जिस Screenshot का पता चला है उसमे साफ दिखाई दे रहा है की मोबाइल में सेव होने वाले किसी भी contact पर क्लिक करने के बाद में आपको google contacts में आए payment फीचर की पूरी जानकारी मिल जाएगी हालाँकि अभी तक टेस्टिंग के चलते गूगल ने इस फीचर के बारे में कोई भी अधिकारी रूप से जानकारी नहीं दी है
किन्तु google contacts ऐप में send का आइकॉन दिखाई दे रहा है लेकिन यदि इसकी टेस्टिंग पूरी हो जाती है और यह user के इस्तेमाल करने के लिए start हो जाएगा तो आपको payment करने के लिए पॉपुलर होने वाले paytm ,google tez जैसे किसी ऐप की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.