सोशल नेटवर्किंग के पॉपुलर App में आए दिन कोई न कोई नए-नए फीचर्स का लॉन्च होता ही रहता है जिस प्रकार से paytm ने इनबॉक्स में चैटिंग के ऑप्शन और whatsapp ने payment फीचर को जोड़ा है उसी प्रकार से google tez ने भी अपने बिजली,पानी, गैस का भुगतान एंव चैट जैसे फीचर्स को लॉन्च कर दिया है जिसकी मदद से गूगल tez के user भी इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है .
बिलों का भुगतान :-
गूगल tez के द्वारा बिल भरने के लिए आपको ऐप के payment सेक्शन में जाकर सिलेक्ट payment पर टैप करना होगा इसमें आपका अकाउंट बन जाने के बाद में ऐप आपके बिल को Verify करेगा और सारी डिटेल्स आपको दे देगा बिल भरने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट इसमें जोड़ना होगा फिर UPI PIN का उपयोग करके आप बिल pay कर सकते है इसके साथ ही यूजर्स अपना वर्तमान बिल और भुगतान बिल दोनों पर नजर रख सकते है अभी तक गूगल tez में 1 करोड़ 20 लाख से भी अधिक यूजर है और इस ऐप के द्वारा 14 करोड़ का लेन-देने किया जा चूका है.
tez का चैट फीचर :-
खबरों के अनुसार यह पता चला है की google tez में चैट का यह फीचर अभी हर tez ऐप के यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है इस फीचर को अभी धीरे-धीरे सभी यूजर के लिए रोल आउट किया जाएगा और इस फीचर का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब दोनो ही यूजर मोबाइल डिवाइस पर लेटेस्ट तेज का इस्तेमाल कर रहे हो हालाँकि गूगल tez ऐप में अलग से चैट का बटन आ गया है जोकि pay और request बटन की तरह होगा यदि आप चाहे तो जिस कॉन्टेक्ट से आप बात कर रहे है उसे ब्लॉक या चैट थ्रेड को डिसेबल भी कर सकते है.
Google Pay Par Account Kaise बनाये और Bank Account से Link कैसे करे