देश के हर क्षेत्र में हमेशा ही महिलाओं के लिए असुरक्षा का माहौल रहा है और इसी माहौल को देखते हुए मार्किट में ऐसे गैजेट्स निर्माण किया गए जिससे महिलाएं अपनी सुरक्षा अपने स्मार्ट फ़ोन में लेकर चल सकती है और स्मार्ट फ़ोन ही नहीं बल्कि कई तरह के सुरक्षा गैजेट्स और App भी मौजूद है जहाँ रोजमर्रा के काम से लेकर के महिलाओं की सुरक्षा तक हर क्षेत्र में तकनीकी का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है जो महिलाओं की सुरक्षा को बनाई रखने में मदद करते है क्योकिं यह महिलाओं के ऐसे गैजेट्स है जिन्हें महिलाएं अपने आभूषण की तरह पहन कर अपनी सुरक्षा खुद कर सकती है.
इन Gadgets के द्वारा कर सकती है महिलाएं अपनी सुरक्षा :-
सेफलेट ब्रेसलेट :-
सेफलेट वाले इस ब्रेसलेट की गाती और सुविधा को देखते हुए बनाया गया है जिसमे 2 बटन होते है इसका इस्तेमाल महिलाएं अपनी फॅमिली में किसी को भी संपर्क करने के लिए कर सकती है जब भी वह किसी प्रॉब्लम या असुरक्षित महसूस करने लगे तो Emergency नंबर से संपर्क कर के इसकी मदद से सीधे ऑडियो रिकॉर्डिंग करके अपने फॅमिली मेबर्स से फ़ोन से कांटेक्ट कर सकती है.
सायरन :-
इस सायरन की आवाज करीब 110 डेसिबल से भी अधिक होती है जिसे 50 फीट की दुरी से सुना जा सकता हैं इसका उपयोग महिलाएं किसी अंगूठी में छुपाकर भी कर सकती है वह केवल बाई ओर लगभग 60 डिग्री अंगूठी को टॉप मोड़ना है इसके बाद में इसमें से बहुत तेज आवाज आएगी जिसकी वजह से कोई भी हमलावर कन्फ्यूज्ड हो जाएगा .
स्टिलेटो चार्म्स :-
यह एक ऐसा गैजेट्स है जिसे महिलाओं के आभूषणों की तरह इस्तेमाल कर सकती है लेकिन गुप्त रूप से यह एक गैजेट होता है इस स्टिलेटो को मोबाइल ऐप की तरह Emergency में प्रोफाइल बना कर संपर्क कर सकते है इस गैजेट से आप मार्ग को चुनने और बैटरी का स्तर भी देख सकते है.
रेवोलर :-
यह एक छोटे से गेराज क्लिकर की तरह ही दिखाई देता है जिसे आप अपने जिन्स की पॉकेट में आराम से रख सकते है या अपनी चाबियों के गुच्छे में भी रख सकते है इसके दो बार दबाएं जाने पर रेवोलेर नामित संपर्क को यलो अलर्ट भेजता है जहाँ संपर्क कर्ता को यह संदेश मिल जाता है की उन्हें किसी प्रकार के असुरक्षा का डर है और यदि इसे तीन बार रेवोलर को दबाया जाए तो रेड अलर्ट भेजा जा सकता है जिससे पता चलता है उपयोग कर्ता को तत्काल मदद की जरूरत है.
Roar Athena Smart Wearable :-
यह गैजेट महिलाओं की हेल्प के लिए रोर ने अपना पहला एथेना बनाया है जिसका आकार एक सिक्के के जैसा है इसके बटन दबाने पर एक तेज गाती में अलार्म बजता है जिससे उपयोगकर्ता location के साथ एक Warning भेजता है जो भी उन्हें हेल्प कर सकते है महिलाएं इसका इस्तेमाल पर्स के साथ जोड़ कर या कपड़ो के साथ अटैच करके भी कर सकती है.
महिलाओं के सुरक्षा ऐप्स :-
आजकल केवल महिलाएं ही नहीं बल्कि छोटे बच्चो के साथ में कई तरह की वारदाते होने लगी है जिसे ध्यान में रखते हुए कई ऐप्स भी बनाये गए है जोकि गूगल play store से आसानी प्राप्त किया जा सकते है इन ऐप्स की मदद से जीपीएस ट्रैकिंग, इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट नंबर और सेफ लोकेशन जैसे कई फीचर्स शामिल होते है और कुछ ऐप्स तो सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़े होते है Women safety, Safetipin, Nirbhaya: Be Fearless App, I’m shakti app इसे कई ऐप्स है.
Women Safety के लिए ये Best 5 Mobile App