अक्सर हमें बाहर किसी दुसरे शहर या स्टेट में जाने के लिए Train Tickets Reservation पहले से ही करवा के रखना पड़ता है और ट्रेन स्टेशन पर ट्रेन आने के पहले ही पहुंचना पड़ता है लेकिन कई बार हमारे ट्रेने टाइम से लेट भी हो जाती है जिसकी वजह से कई लोगो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस लिए ऐसे परेशानियों को कम करने के लिए स्टेशन पर जाने के पहले ही आप ट्रेन का live status अपने whatsApp के द्वारा जान सकते है लेकिन इस के लिए आपको अपने whatsApp में एक नंबर सेव करना होगा जिसकी मदद से आप हर Train की live status के बारे में पता लगा सकते है.
ट्रेन का live status जानने की प्रोसेस :-
• सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में +1-316-993-5371 इस नंबर को सेव कर ले .
• आप इसे ट्रेन या किसी भी नाम से अपने फ़ोन में सेव कर सकते है.
• अब अपने whatsApp को ओपन करे इसमें आपको ग्रेन कलर का आइकॉन दिखाई देगा उसे क्लिक करे .
• इसमें आपको ऊपर की तरह तीन डॉट बने नजर आएगे उन पर क्लिक करेगे तो आपको Refers का विकल्प मिलेगा उसे क्लिक करे ऐसा करने से जो अपने अभी नंबर सेव किया था वह whatsApp पर आपको दिखाई देने लगे गा .
• इसके बाद में new group में क्लिक कर दे और नया ग्रुप Create करे और सेव किया नंबर ऐड करे ले.
• अब जिस में ट्रेन का live status आपको पता करना है उस ट्रेन का नंबर इस ग्रुप सेंड कर दे .
• जब तक आपका मैसेज सर्वर पर नहीं पहुँचता तब तक आपको Response नहीं मिल पायेगा.
• इस लिए जब तक आपके मैसेज में डबल टिक और ब्लू टिक होते है समझ जाए की रेलवे ने आपका मैसेज रीड कर लिया है.
Where Is My Train :Train live Status कैसे पता करें, मोबाइल पर कैसे जानें कहाँ है ट्रेन?