टेलीकॉम जगत में आज हर कंपनी अपने प्लान और ऑफर्स के लिए एक-दूसरे को मात देने में लगी है जहाँ रिलायंस जिओ ने अपने यूजर्स के लिए कई फ्री ऑफर्स के प्लान लांच किये तो कही एयरटेल ने डिस्काउंट से भरे प्लान दिए तो फिर इन सब में BSNL कंपनी कैसे पीछे रह सकती है इस लिए इस कंपनी ने जिओ और एयरटेल को भारी टक्कर देते हुए एक ऐसा प्लान लेकर आई है जो ग्राहकों को बेहद पसंद आ सकता है जी हाँ BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक Maximum नामक प्लान को लांच किया है जिसमे बीएसएनएल के ग्राहकों को केवल 999 रुपए के रिचार्ज में पुरे 1 साल की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1GB डेटा मिलेगा.
यदि BSNL के ग्राहकों इस प्लान को लेते है तो उन्हें 181 दिन तक Unlimited Local और STD Calling की सर्विस भी मिलेगी बीएसएनएल ने इस प्लान को जम्मू-कश्मीर और असम को छोड़ कर देश के हर क्षेत्र में लागू किया है इस प्लान के द्वारा एक कंडेशन भी दी गई है जी के अंतर्गत प्रतिदिन 1GB डेटा ख़तम हो जाने के बाद में ग्राहकों को इंटरनेट की स्पीड 40kbps की ही मिलेगी इसके साथ ही फ्री वॉइस कॉलिंग की सर्विस भी दिल्ली और मुंबई को छोड़ कर अन्य देश में मिलेगी और इसमें एसटीडी और रोमिंग कॉल्स भी मौजूद है दिल्ली और मुंबई में इस की कॉल रेट 60 पैसे प्रति मिनट से चार्ज की जाएगी.
बीएसएनएल के इस प्लान में जब 181 दिन पुरे हो जाएंगे तो इस के प्लान में कुछ बदलाव आ जाएंगे जैसे की 181 दिन के बाद इस प्लान के चार्ज 60 पैसे प्रति मिनट हो जाएगा वही SMS के लिए 181 दिन जहां BSNL के प्रीपेड यूजर्स को 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे इसके बाद प्रत्येक लोकल SMS के लिए 25 पैसे और प्रत्येक नेशनल SMS के लिए 35 पैसे चार्ज किया जाएंगे यह प्लान उन ग्राहकों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है जिन्हें ज्यादा डेटा और कॉलिंग की जरूरत नहीं पड़ती है.