गूगल अपने जीमेल यूजर्स के लिए AMP (Accelerated Mobile Pages) का डेवलपर प्रिव्यू जल्द ही लेकर आने वाला है यह गूगल के पेज को एक नए Articles को मोबाइल पर तेजी से लोड करने के लिए शुरू किया गया है जीके बाद में जीमेल में ईमेल के लिए AMP आने पर ईमेल का मॉडल का यूज किया जाने लगेगा आज की दुनिया में करीब 70 प्रतिशत लोग मोबाइल पर इंटरनेट का यूज करते हैं इसीलिए गूगल ने यूजर इंटरफ़ेस बढ़ाने के लिए इस सिस्टम की शुरुआत की है इससे आप किसी भी वेबसाइट को जल्दी से जल्दी आसानी से खोल सकते हैं और यह मोबाइल फ्रेंडली पेज की तरह ओपन होता है जिसमें आप सारे आर्टिकल बेहद आसानी से और आराम से पढ़ सकते है.
AMP क्या होता है :-
इसका पूरा नाम Accelerated mobile pages है जोकि एक ओपन Sources from Work होता है जिसकी हेल्प से किसी भी मोबाइल को फ्रैंडली पेजेज को बदलने में मदद मिलती है ताकि यह कोई भी कंटेंट को बड़ी सरलता से पहुंचा सके इस एप्लीकेशन को इस तरह से बनाया गया है की जिसमे यह वेब पेज को तेजी से ओपन कर देता है इससे वेब पेज का टाइम लोड काम होता है जिससे यूजर्स को किसी भी पेज,वीडियो,ऑडियो,पीडीएफ जैसी अन्य फाइल को लोड होने में अधिक समय नहीं लगेगा क्योकि AMP का यूज कर के यह सभी वेब पेज और वीडियो को Lightly कर देता है.
AMP से यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे
website पेज लोड टाइम होगा कम :-
जब भी कोई यूजर्स अपने मोबाइल पर किसी लिंक को क्लिक करता है तो उसके कंटेंट के हिसाब से पेज को लोड होने में कुछ समय लगता है जैसे की वीडियो का लिंक खोलेंगे तो अधिक समय लगेगा, सिर्फ कंटेंट खोलेंगे तो थोड़ा कम समय लगेगा लेकिन यदि हम AMP का इस्तेमाल करे तो मोबाइल पर वेबसाइट्स और कंटेंट को ओपन होने में ज्यादा समय नहीं लगता है.
डाटा कम खर्च होगा :-
पेज को लोड होने में टाइम कम लगेगा तो इससे आपका डाटा की खपत भी ज्यादा नहीं होगी इसका मतलब की अब जितनी चाहे सर्फिंग करें जिससे आपको दो फायदे होंगे एक तो आपको पेज लोड होने में इंतजार भी कम करना पड़ेगा और आपका डाटा भी पहले के मुकाबले थोड़ा कम खर्च होगा.
AMP का जीमेल पर इफेक्ट :-
जीमेल में AMP आने के बाद यूजर्स को ईमेल का यूज करने का एक नया और इंटेरेक्टिव एक्सपीरियंस मिलेगा इसकी हेल्प से यूजर्स ईमेल में ही नए टास्क को पूरा कर सकते है इसका यूज करने के बाद में यूजर्स को जीमेल app या वेबसाइट छोड़कर जाने की कोई जरूरत नहीं अब app या वेबसाइट के दौरान ही सब काम पूरे किए जा सकेंगे इस लिए गूगल इस फीचर को जल्दी ही लाने वाला है.
AMP Page क्या है, AMP के फायदे किसे उपयोग करना चाहिए?