आज कल हर टेलिकॉम कंपनी अपने नए प्लान और फ्री ऑफर्स से यूजर को अपनी ओर आकर्षित करने में लगी हुई है हालाकिं जियो के आने से कई टेलिकॉम कंपनियों को काफी प्रभाव पड़ा है जियो ने अपने 4G फ्री सर्विस से सभी स्मार्ट यूजर को खुद से जोड़े रखा है लेकिन वही जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने कई प्लान,ऑफर्स और डिस्कांउट देकर अपने यूजर्स को अपनी ओर फिर से आकर्षित कर लिए और जियो को मात देने में सफल रही है इसी के चलते एयरटेल की टेलिकॉम कम्पनी ने अपने 93 रु के प्लान में बदलाव करके उसके समय सीमा को बढ़ा दिया है तो आये जानते है इस के बारे में .
93 रुपये के प्लान जानकारी :-
93 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अब 1GB 1GB 4G/3G डाटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कालिंग और एसएमएस की सर्विस भी मिलेगी पहले इस की वैलिडिटी 10 दिनों की थी लेकिन अब इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की रहेगी यह प्लान उन लोगो के लिए बेहद अच्छा है जो डाटा से ज्यादा कालिंग का यूज करते है एयरटेल के द्वारा यह बताया गया है की जल्द ही 93 रुपये के प्लान की बढ़ाई हुई वैलिडिटी यूजर को प्राप्त होगी .
एयरटेल 93 रुपये प्लान और जियो 98 रुपये प्लान :-
• जियो का प्लान 2GB 4G डाटा के साथ अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और रोमिंग कालिंग के साथ में ही 300 फ्री एसएमएस देता है इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
•इन दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स में प्रति दिन की कोई सीमा नहीं है यानी की यह प्लान यूजर्स पर निर्भर करता है की वह इसका यूज 28 दिनों तक करे या इसे एक ही दिन में खत्म कर दे और डाटा की तेज स्पीड बनाए रखने के लिए यूजर्स को एड-ऑन पैक रिचार्ज करना होगा जो जियो नेटवर्क पर कम कीमत में प्राप्त है.
nice post and most informative