जब भी हमे पैसे ट्रांसफर करने होते है तो उसके लिए हमें paytm जैसे वॉलेट App का यूज करना पड़ता है लेकिन अब paytm की तरह व्हाट्सअप पर भी पैसे ट्रांसफर किये जा सकते है व्हाट्सअप यूजर के रेगुलर यूज में आने वाला बेस्ट मैसेजिंग सर्विस App है जिसमे काफी टाइम से पैसे ट्रांसफर करने के प्रक्रिया चल रही थी जोकि अब पूरी हो चुकी और यह प्रक्रिया आपके व्हाट्सअप में एक फीचर के द्वारा updent कर दी गई है जिसे व्हाट्सअप यूजर अपने व्हारसप्प को अपडेट कर के इस फीचर का लाभ ले सकते है हालाँकि अभी iOS यूज़र्स को इस फीचर का यूज करने में थोड़ा समय लगने वाला है और यह फीचर अभी तक केवल भारतीय यूजर्स के लिए है जिसके लिए व्हाट्सप्प ने बैंक को इस प्लेटफॉर्म में लाने के लिए पाटनर्शिप भी की है.
कैसे काम करेगा व्हाट्सअप का यह फीचर :-
व्हाट्सअप से यदि किसी को भी पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो उसके पास में भी व्हाट्सअप का नए अपडेट होना चाहिए.
पैसे भेजने वाला और लेने वाला दोनों के पास में इस फीचर को होना आवशयक होता है.
ख़ास बात यह की पैसे भेजने वाला और रिसीव करने वाले का व्हाट्सअप नंबर UPI अप्प में रजिस्टर होना चाहिए जिससे बैंक अकाउंट लिंक हो .
ऐसे करे पैसे ट्रांसफर :-
सबसे पहले सबसे पहले व्हाट्सअप ऐप को अपग्रेड कर लें एंड्रॉयड के लिए दिए जाने वाले व्हाट्सअप वर्जन 2.18.46 में यह फीचर दिया गया.
अपडेट करने के बाद सेटिंग्स में जाकर पेमेंट पर टैप करना है.
पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपको वेलकम मैसेज मिलेगा जहाँ पर UPI के जरिए सिक्योर तरीके से पैसे भेजें और पाएं जायेंगे .
इस में आपको टर्म्स एंड कंडीशन ऐक्सेप्ट करनी है ऐक्सेप्ट करते ही आपको UPI का ऑप्शन दिखता है.
व्हाट्सप्प यूजर्स चाहें तो चैटबॉक्स से सीधे अटैचैमंट आईकॉन पर क्लिक करके पेमेंट ऑप्शन चुन सकते हैं.
फिर बैंक सेलेक्ट करके पहले अपना नंबर वेरिफाइ करना होगा इसके लिए एक मैसेज सेंड करना होगा.
बैंक से सिंक करने के बाद किसी भी बैंक को सेलेक्ट कर सकते हैं. और यदि पहले से UPI ऐक्टिवेट किया है तो आसानी होगी.
बैंक सेलेक्ट करके, अमाउंट एंटर करना है, UPI पिन करके सेंड पर क्लिक करना है आपके पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे.
Whatsapp Business App क्या है, इसके क्या फायदे हैं?