यूजर अपना ज्यादातर टाइम फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साईट पर ही बीतता है इस लिए यह सोशल नेटवर्किंग साईट दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली साईट बन चुकी है क्योकि इन साईट से यूजर को कई तरह के नए-नए फीचर्स और कई सारी सर्विस भी दे जाती है हालांकि अब तक इस साईट में ब्लड डोनेट करना, खाने का आर्डर देना जैसी सर्विस दी जा रही थी लेकिन अब से एक और सर्विस जुड़ गई जोकि एक आम इंसान के लिए बहुत ही अच्छी सर्विस है और अगर आप भी इन सोशल नेटवर्किंग साईट से गैस सिलेंडर बुक करना तो आइये जानते किस तरह से आप facebook और twitter से गैस सिलेंडर को बुक कर सकते है।
facebook से गैस सिलेंडर करे बुक :-
इंडियन ऑयल के ऑफिशियल फेसबुक पेज से डिटेल्स में पता चला है की फेसबुक यूजर्स एक बटन से Online LPG Cylinder को बुक कर सकते है इसके लिए फेसबुक पर तीन बुकिंग हिस्ट्री भी देखे जा सकते है और अभी तक यह सर्विस केवल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन नही दी है।
• सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट लॉग इन करे।
• इसमें आपको सर्च में जाकर आईओसीएल के फेसबुक पेज पर जाना होगा।
• उसके नीचें आपको बोक नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
• फिर Continue as के साथ आगे जाना है।
• इसके बाद में आपको अपनी एलपीजी आईडी को Enter करना है।
• अब continue कर के एलपीजी को बुक कर ले।
twitter पर गैस सिलेंडर बुक :-
अगर आप ट्विटर के जरिए गैस सिलेंडर बुक करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने ट्विटर अकाउंट पर रजिस्टर करना होगा इसके लिए आपको twitter @indanerefill #register पर जाना है इसके बाद में रिफिल करने के लिए बुकिंग ट्विट @indanerefill #refill कर दे।