computer और smart phone में सबसे ज्यादा use किय जाने वाला browser google chrome है यदि आप भी google chrome का use करते है तो आप को इस के इन ख़ास फीचर्स के बारे में जान लेना बहुत जरुरी है जिसके बारे में आज हम आप लोगो को बताने जा रहे है क्योंकि इन फीचर्स का use कर के आप अपने google chrome को और भी ज्यादा अच्छे तरीके से use कर सकते है तो आइये जानते इस google chrome के इन फीचर्स के बारे में .
Incognito mode
अक्सर हम किसी भी दुसरे का computer या laptop use कर लेते है या internet कैफे में जाकर अपना आवश्यक काम पूरा करते है जब की हमें यह पता होता है की इससे हमने जो भी सर्च किया है वह उस computer या फ़ोन की history में सेव हो जाता है और यह तो कोई नहीं चाहता है की हमने जो भी सर्च किया है वो कोई और देखे और इससे बचने के लिए आप Incognito mode की help ले सकते है और यह फीचर आपको browser के menu में मिल जाएंगा.
Direct search
Direct search करने के लिए आपको कोई अलग tab खोलने की जरुरत नहीं है क्योंकि Direct search करने के लिए आपको केवल उस शब्द को कुछ देर के लिए होल्ड कर के रखना है फिर ऐसे करने के बाद में google के लोगो के साथ वह शब्द आ जाएंगा google लोगो पर टच करते ही आप उसी tab पर रहते हुए भी उस शब्द को search कर सकते है.
Data saver
यह फीचर्स mobile user के लिए है इससे mobile user अपना mobile का data बचा सकते है इस के लिए आपको google chrome की setting में आपको नीचें की site में data saver का option दिखाई देगा उसे on कर दे.