welcome friends आजकल video calling की service ने हमारे पुरे Communication को ही change कर के रखा दिया है क्योंकि इससे हम दूर रह कर भी एक-दुसरे को करीब समझने लगते है और video calling के दौरान हमारी बात-चीत भी Realistic लगने लगती है इस लिए आज कल voice call से कई ज्यादा video call किए जाती है और हर social media पर आपको video calling की service मिलती है.
जैसे की whatsapp,google Duo और Facebook इस के अलावा आपको internet पर कई तरह के video calling Apps भी मिल जाते है हालाँकि हम इन video call को सेव करना चाहिए तो नहीं कर सकते है क्योंकि इस का option whatsapp और Facebook पर नहीं है लेकिन आज हम एक ऐसी ट्रिक्स बताने वाले है जिसकी help से आप इन call को रिकॉर्ड कर सकते है तो आइये जाने इन्हें रिकॉर्ड करने का तरीका.
DU Recorder
यह एक स्क्रीन recorder और videos एडिटर app है जिसका use करना बहुत ही आसान है इस app में दिए गए फ्लोटिंग icon के द्वारा इस app को एक्सेस किया जा सकता है यानी की जब आप icon पर टैप करेगे तो आगे आपके पास में कई सारे फीचर्स आ जाएंगे और इस के साथ की गई स्क्रीन recorder में आपकी voice भी record हो जाएंगी यही नहीं इससे आप जो चाहे record कर सकते है और किसी भी video calling को record कर सकते है.
AZ स्क्रीन Recorder
यह app आपके video call record करने के लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि इस के लिए आपको रूट एक्सेस की कोई जरुरत नहीं होती है इस app को आप whatsapp , Facebook या किसी भी video call app के लिए use कर सकते है.