computer और laptop का use हम हमारे Private और office कार्य को करने के लिए करते है जिसमे कई तरह का डेटा Storage होता है जिसे न हम हटा सकते है और न ही computer में इतनी स्पेस होती है की हम उस डेटा को computer में store करके रख सके फिर ऐसे में computer user अपना डेटा Storage करने के लिए कई तरह की Pen drive या USB Drive का use करता है.
यह device स्टोरेज करने के लिए तो बहुत ही अच्छे है लेकिन problem तो उस टाइम में आती है जब आपकी यह Pen drive किसी गलत हाथो में चली जाएँ और फिर वह आपकी Pen drive के द्वारा computer से आपकी निजी फोटो,video और documents का गलत use करके आपको नुकसान पंहुचने की कोशिश कर सकता है और ऐसे नुकसान से आप बचना चाहते है तो आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताने वाले है जिससे आप अपनी Pen drive में password डाल कर अपनी Pen drive को सेफ कर सकते है तो आइये जानते है इस ट्रिक्स को.
• सबसे पहले computer या laptop में Pen drive लगाएं .
• Pen drives या USB Drive पर right क्लिक करे यहाँ आपको कई option मिल जाएगे.
• इस के बाद में आपके सामने एक window open होगी जिसमे Use a password to unlock the drive दिखेगा फिर आपको इसके सामने दिए बॉक्स पर क्लिक करना है.
• इस में आप कोई भी password चुन सकते है लेकिन इस को कन्फर्मेशन के लिए 2 बाद टाइप करना पड़ेगा इसके बाद next option पर क्लिक करे.
• अगर आप अपने password को सेव या प्रिंट करना चाहते है तो आप प्रिंट भी कर सकते है.
• अब आप नेक्स्ट option पर क्लिक करे और आपका Bit Locker Drive Encryption शुरू हो जाएगा.
• Encryption पूरा हो जाने के बाद में ऐसे Close भी कर सकते है.
• अब आपकी Pen drive एक दम सेफ हो गई है इसके अंदर जो डेटा आप रखेगे वो केवल आप ही देख सकते है.
Pen Drive Eject करना क्यों जरूरी है?
Pen Drive Se Delete Data Kaise Recovery Kare