Hello friends whatsapp और Facebook से तो हम सभी अच्छे से रूबरू है क्योंकि इन का use हम दिन में कई बार करते है और इन दोनों की सबसे खास बात होती है whatsapp DP और Facebook profile और इस का क्रेज आजकल के user में बहुत ज्यादा बना हुआ है एक DP को काफी टाइम तक लगाकर रखना युवाओ को पसंद नहीं होता है.
इस लिए वह day या किसी Festival के हिसाब से अपनी DP और profile को change करते रहते है DP को change करने के साथ ही वहा अपने friends और family से अच्छे like और commands भी पाना चाहते है ऐसे में आज हम आप लोगो को कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने वाले जिससे आप अपनी DP और profile को अच्छे से बना सके और ज्यादा से ज्यादा अपने friends like और commands पा सके है तो जानते है यह ट्रिक्स.
• DP में सबसे जरुरी हमारा फेस होता है इस लिए pictures select करते टाइम में इस बात का ध्यान रखे की अक फेस फ्रेम में फीट हो रहा है या नहीं DP पर सिर से शोल्डर तक की फोटो सही होती है इस लिए DP में अपनी फोटो कमर तक ही रखे.
• DP में फोटो की Quality better रखे फोटो को कभी भी ब्लर,डार्क, लो रेज images को profile pictures कभी न रखे और यही किसी वजह से DP बना रहे है तो उसमे फिल्टर का use करे.
• DP के लिए हमेशा ही स्माइल करती हुई pictures ही best होती है क्योंकि स्माइल की जाने वाली pictures सबसे ज्यादा पंसद की जाती है.
• DP के लिए किसी भी तरह की कोई pictures क्लिक करते टाइम यह ध्यान रखे की फोटो के पीछे का Background color अच्छा हो क्योंकि ज्यादा तर Black और white background color में photos बहुत अच्छे आते है.
Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps
Nice information