smart phone user के लिए हर तरह के apps की Service मौजूद है जिन्हें केवल आप अपने smart phone में install करगे अपने सारे काम बहुत ही आसानी से कर सकते है वैसे ही mobile banking के लिए भी google play store पर आप को कई तरह के apps मिल जाते है जिसमे हम बिल भरने से लेकर के किसी भी तरह के पैसे Transfer करने तक का काम कर सकते है लेकिन कई बार थर्ड पार्टी apps होते है जो आपके bank से जुडी Personal information लिक कर सकते है और इन से बचने के लिए आपको इन बातो का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है तो आइये जानते है इस बारे में.
OTP से छुटकारा पड़ सकता है महंगा
अधिकतर लोगो रोजाना use में आने वाले apps को आसान बनाने के लिए Direct bank से connect कर देते है जोकि Security Process OTP और password से बचवा के लिए होता है लेकिन इससे बहुत आसानी से कोई भी आपके phone के द्वारा आपके bank account को Access या phone hack कर सकते है और जिससे आपको बहुत problem फेस करनी पड़ सकती है.
Security check करने के बाद ही Details Link
mobile में Transaction के लिए कोई भी Apps install करने से पहले उसे अच्छे से check कर ले या फिर google पर उसकी पूरी जानकारी ले क्योंकि आजकल कई तरह के fake App भी होते जो बिल्कुल रियल लगते है इस लिए उनकी जानकारी लेना जरुरी है .
fake mail से सावधान रहे
हैकर्स कई बार fake mail और massage के द्वारा आपकी Security तोड़ने की कोशिश करता है इस लिए किसी भी तरह के bank के नाम से मिलने वाले mail या massage पर क्लिक ना करे.
हमेशा रहे update
अधिकतर user Transaction की डिटेल्स नहीं लेते है इस लिए उन्हें इस बात का पता नहीं चल पता है उनके कितने पैसे आए और गए है ऐसे में हैकर्स सभी account से छोटी-छोटी amount हैक कर लेते है इस तरह की problem से बचने के लिए आपको हमेशा update रहना चाहिए.
Saving Account को Jan Dhan Bank Account में कैसे बदलें