ऐसे तो google ने हमें कई तरह की service प्रदान की है लेकिन कुछ टाइम पहले google ने google photos के साथ एक Physical album बनाने और ऑडर करने की service भी दी. google ऐसा करने वाली कोई पहली कपंनी नहीं है क्योंकि इससे भी पहले कई कंपनियों ने यह service दी है जैसे की Shutter fly, Snap fish Apple online photos soft और हार्डकवर album बनाने की service देते है.
हालाँकि कई कंपनियों के एक जैसी service देने के बाद में भी google की यह service सबसे अलग होती है क्योंकि इसकी Speed और quality बहुत ही अच्छी है इस google photos के बारे में वैसे तो हर कोई जानता है लेकिन इसका use करना और इस में अपनी photos बुक बनाना हर user नहीं जानता है लेकिन आज हम आपको इसको use करने का तरीका बताएगे जिसके लिए आपको कुछ steps को फ़ॉलो करना है और यह google photos computer और smart phone दोनों में ही आपको मिलता है.
computer user के लिए यह steps
• सबसे पहले आपको photos.google.com की website पर जाना पड़ेगा .
• इस के बाद में अपने google account से Sign inकरे.
• अब अपने account पर जाने के बाद left site पर photo बुक के option पर क्लिक करे और अब बुक start करे.
• इस में आप को जैसी बुक चाहिए अप select कर सकते है इसमें आपको 2 option मिलेगे 1 7 इंच सॉफ्टकवर या 9 इंच हार्डकवर बुक .
• अब 20 से 100 के बीच तक photos select करे.
• photos select करने के बाद आपकी photo अपने आप ही save हो जाएगी .
• अब photo के लिए जो payment करना है उके लिए कार्ट पर भी क्लिक कर सकते है.
अब smart phone के user के लिए
• इस के लिए सबसे पहले आपको google account में Sign in करना होगा.
• इस के बाद में google account में left site में photo बुक पर क्लिक करे और बुक start करे.
• इस में भी आपको 2 option मिलेगे पहला 7 इंच सॉफ्टकवर या 9 इंच हार्डकवर बुक .
• अब इसमें 20 से 100 के बीच photos को select करे .
• यह photos अपने आप ही save हो जाएगी.
PC के लिए बेहतरीन फोटो एडिटर है PhotoScape, जानिए कैसे करता है काम
मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे – Recover Permanent Deleted Photos Mobile