ऐसे तो Electronic market में कई तरह के अलग-अलग gadgets होते है जो काफी बड़े और महंगे होते है लेकिन आज हम आप लोगो को कुछ ऐसे gadget के बारे में बताने वाले है जो आपके बहुत ही काम आ सकते है और जिन्हें आपको रखने में भी कोई problem नहीं होगी और इन gadget की खास बात तो यह है की यह gadget आपको बहुत ही कम दाम में मिल जाएगे मतलब सिर्फ 300 रूपए में जिन्हें आप online भी खरीद सकते है तो आइये जानते इन gadget के बारे में .
Bluetooth receiver
Bluetooth receiver से आप अपनी कार, ऑफिस या घर में use कर सकते है इससे आप आपनी कार या हैडफोन को Bluetooth Supported बना सकते है यही नहीं बल्कि यह window 8, 1, 7 Vista और xp के साथ में भी काम करता है जिसकी कीमत केवल 300 रूपए ही है.
Waterproof Bluetooth speaker
इस Bluetooth को user ऐसी जगह पर भी use कर सकते है है जहाँ पर तेज बारिश हो रही है इस के जरिए song सुने जाते है और साथ में call को Receive भी किए जा सकता है इसमें आपको एक माइक भी दिया गया है जिसकी help से call Receive करके बात की जा सकती है इसकी कीमत भी केवल 300 रूपए की है.
Pop socket
इस gadget का नाम Happy Grumpy Pop holder है यह उन user के लिए है जो ज्यादा बड़ा smart phone का use करते है क्योंकि बड़ा होने की वजह से उसके गिरने का डर लगा रहता है ऐसे में आप Pop socket का use कर के अपने फ़ोन को गिरने से बचा सकते है इस में खास बात यह है की यह आपके फ़ोन के पीछे चिपक जाता है जिसकी भी कीमत 300 रूपए की ही है.