welcome friends smart phone का use तो आप सब करते ही है तो आप अपने phone को on-off करने के power बटन का ही use करते है न लेकिन क्या आप को यह पता है की power बटन से phone को on-off करने के अलावा आप और भी कई काम कर सकते है और यह काम हमारे उस टाइम में बहुत ही काम आते है जब हमारे smart phone के censor सही तरह से काम नहीं करते है या फिर आपके फ़ोन की screen कार्ड ख़राब होने के कारण आपको call उठाने और काटने दोनों में ही बहुत problem होती है इस तरह की problem से निपटने के लिए यह feature बहुत ही काम आएगा.
इस feature से आप phone के power बटन से call कटाने से लेकर के Receive करने का काम कर सकते है और इसके लिए आप को किसी भी तरह का कोई App install करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी जी हाँ आज हम आप लोगो को एक ऐसा feature के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से use कर सकते है तो आइये जानते है इस feature के बारे में लेकिन उससे पहले हम आपको एक बात और बता देते है की इस feature का use हमने अभी Samsung और Oppo के फ़ोन में ही किया है इस लिए अभी यह फीचर Motorola के कुछ smart phone में काम नहीं करता है .
ये है वहां feature
Steps 1 सबसे पहले आप अपने smart फ़ोन की setting में जाना होगा वहां पर आपको Accessibility के option में जाना है .
Steps 2 यहाँ पर आपको नीचें की site में power button ends call का option भी दिखाई देगा उसे आप को on करना है.
Steps 3 इस के बाद में आप power बटन से call को end कर सकते है इसके अलावा कई फ़ोन में तो call को Receive करने का option भी होता है .