अक्सर ट्रेन में सफर करने वाले व्यक्तियों को Reservations कराने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है क्योकि आधार कार्ड के बिना उनका Reservations नहीं हो पता है और जिसके कारण उन्हें आधार कार्ड की हार्ड कॉपी को साथ में ही रखना पड़ता है परन्तु अब आपको इसकी कोई जरूरत नहीं है जी हाँ अब आप यह तो जानते है की देश में technology कितनी पड़ गई है जिसके चलते हमारे हर काम हमारे एक छोटे से smart phone से ही हो जाते है.
ठीक उसी तरह से अब हमारे smart phone से ही हम बहुत ही आसानी से अपने आधार कार्ड की Digital version की help से अपनी identity को भी check करवा सकते है इसका मतलब है की smart phone की help से टीसी को अपने आधार कार्ड की identity check करवा सकते है लेकिन इस के लिए आपके smart phone में m-Aadhaar App का होना बहुत ही जरुरी है जिसे Unique Identification Authority of India ने Launch किया है और इस App का use आप कैसे करेगे इसके बारे में आज हम आप लोगो को बताने वाले है तो आइये जानते है इसके बारे में.
इस तरह करे इसका use
• सबसे पहले google play store पर जाये और वहां से m-Adhaare का App install करे .
• install करने के बाद में यह आपको usage Guidelines देगा जिसे आप को अच्छे से पढना है.
• इसके बाद में create password का option आएगा जहाँ पर आपको कम से कम 8 अंको का password डालना है.
• अब आपके पास में create profile का option आएगा जहाँ पर आपको आधार number डालना है.
• आधार number डालने के बाद में आपके Registered mobile पर OTP आएगा जिसके बाद में आपका m-Aadhaar active हो जाएगा.
Where Is My Train :Train live Status कैसे पता करें, मोबाइल पर कैसे जानें कहाँ है ट्रेन?
Mobile से IRCTC Train Ticket Booking करने की पूरी प्रोसेस