social media website पर अब तक आपने twitter ,Facebook और Instagram का ही use किया है लेकिन अब इन सब को टक्कर देने के लिए मूषक आ चूका है जिसे twitter के विकल्प के तौर पर Present किया जा रहा है जिसको Officially रूप से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिलीज किया है मूषक को 9 सितम्बर 2015 को विश्व हिंदी सम्मेलन भोपाल में लांच किया गया था जिसका निर्माणकर्ता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग गौड़ हैं मूषक एक social networking site है.
जोकि मूषक Android app और website दोनों प्रकार से internet पर काम करेगा जो पूर्ण रूप से इंडियन और इंडियन के युवाओ के द्वारा तैयार किया गया है और यह स्वदेशी network है हालांकि अभी मूषक हिंदी के अलावा मराठी और गुजराती language में ही available है इस में आपको English language नहीं मिलेगी लेकिन जल्द ही इसे इंडिया की सभी language में Present किया जाएगा.
वही अनुराग गौड़ का कहना है की देश में अभी तक मूषक का use कम से कम 25 लांख user कर रहे है और कई user इससे जुड़ना भी चाहते है जिसमे से सबसे लोकप्रिय बाबा रामदेव, गायक कलाकार अभिजीत भट्टाचार्य , आचार्य बालकृष्ण भी इसका use Regular रूप से कर रहे है.
कई user ऐसे है जो twitter के मुक़ाबले मूषक का use लोग ज्यादा से ज्यादा कर रहे है क्योकि मूषक में twitter से अक्षर की सीमा बहुत ही ज्यादा है कम से कम 500 यही नहीं बल्कि इसके अलावा आप मूषक में image shadow,motion pictures,sound files तो डाल ही सकते है इसके साथ में ही इसमें आपको Doodle बनाने, अपनी image के ऊपर लिखने का काम और मीम बनाने की service भी इसमें दी गई है.