पहले हमें हर काम के लिए हमारे voter id की जरुरत पड़ती थी लेकिन जब से आधार कार्ड हमारा पहचान पत्र बना है जब से सरकार ने हर काम के लिए आधार कार्ड को ही अनिवार्य कर दिया है जिसमे समानीय काम से लेकर के ITR Filing और Social Security स्कीम तक के सभी कामो का लाभ लेने के लिए आधार की जरूत अनिवार्य होगी है.
इसी के तहत अब सभी सरकारी कामो और स्कीमो का लाभ लेने के लिए सभी को आधार को लिंक कराना आवश्यक हो गया है और इसके लिए सरकार ने कई Deadline भी Declared कर दी है इन Deadline के भीतर-भीतर अगर आपने आधार कार्ड को लिंक नहीं कराया है तो आप को कई तरह के नुकसान उठाने पड़ सकते है और यदि आप किसी भी तरह के नुकसान से बचना चाहते है तो सरकार की इन Deadline के पहले अपने आधार कार्ड को लिंक आवश्य करा लीजिए .
31 दिसंबर तक आधार को पैन से लिंक करना
अगर आपने 31 दिसंबर तक अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं कराया तो 1 जुलाई के बाद में आपके Income Tax Return की फाइलिंग नहीं की जाएगी और यह भी हो सकता है की आप Defaulter’s की category में आ जाएं और यदि इससे बचना चाहते है तो Income Tax Department की इस incometaxindiaefiling.gov.in site पर जाकर अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करा ले .
6 फरवरी तक sim का verification करा ले
Department of Telecommunication ने सभी Telecom कंपनियों को फरवरी तक सभी costumes के आधार Based e-KYC Verification करने का order दिया है और इस काम के लिए सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने भी मंजूरी दे दी है.
costumes को अपनी sim को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए टेलीकॉम सेंटर पर जान होगा और वहां जाकर के अपने आधार details और bio metric details देना होगी अगर आपने सरकार की Deadline के अनुसार अपना mobile number को Verification नहीं कराया तो आपका number block भी हो सकता है हालाँकि अभी सरकार ने block को लेकर कोई आधिकारिक के बारे में नहीं कहा है.
31 दिसंबर bank में आधार लिंक करने की आखरी तारीक
bank के लिए भी सरकार ने सभी Banks, Financial Institutions और Intermediaries को costumes का verification KYC करने के लिए कहा गया है जिसके लिए सभी costumes को 31 दिसंबर तक अपने आधार को वह पैन कार्ड की details देनी होगी.
पैन व आधार कार्ड देने के बाद में आपको एक और प्रोससे को पूरा करना होगा जिससे यह पता लग जाएगा की यह आधार कार्ड आपका है या नहीं और आधार कार्ड को अपने bank में लिंक करने के लिए आप online प्रोसेस भी कर सकते है यदि तब भी आप ने अपना आधार bank से लिंक नहीं किया तो आपका bank Account block कर दिया जाएगा .
Social Security Schemes के लिए 31 दिसंबर
Social Security Schemes जैसे सब्सिडी वाला राशन, मनरेगा, एनएसएपी, एचआरडी मंत्रालय से मिलने वाली स्कॉललरशिप, पेंशन, आदि का लाभ लेने के लिए आपको यह भी आधार की पूरी जानकारी देनी होगी यदि आपने 31 दिसंबर के पहले इन जगह पर आधार की जानकारी नहीं दी तो यह सब service आपको मिलना बंद हो जाएगी .
Online Check करे की आपका Bank Account आधार कार्ड से लिंक है या नहीं
Aadhar Card Center कैसे खोलें, आधार कार्ड सेंटर की परीक्षा?