जिस तरह से technology बढती जा रही है वैसे-वैसे smartphone हमारी लाइफ का सबसे Importance हिस्सा बनते जा रहा है इस लिए हम इसे अपने से दूर रख ही नहीं पाते है फिर चाहे उसकी बैटरी फुल हो या ऑफ हालांकि smart phone की बैटरी की problem तो हमेशा ही रहती है ऐसे में बार-बार चार्ज करना भी कभी-कभी problem बन जाती है खास कर के यह problem तब आती है जब हमे कई बाहर जाना हो और phone चार्ज न हो.
यदि आप भी कार में सफ़र करते है तो आप भी कार में अपना phone जरुर चार्ज करते होगे.और कार चार्जर से अपने फ़ोन को चार्ज करने में कई तरह की गलतियां कर देते होगे. जिसकी वजह से फ़ोन चार्ज होने में बहुत टाइम लेता है इससे आपके फ़ोन की बैटरी को भी हानि पहुँचती है और इन्ही गलतियों से बचाने के लिए आज हम आप लोगो को कार में होने वाली इन गलतियों के बारे में बताने वाले है ताकि आप यह गलतियां ना करे.
फ़ोन को चार्ज होने में क्यों लगता है टाइम
जब भी आप कार में अपने फ़ोन को चार्ज करते है तो आपके फ़ोन की बैटरी को चार्ज होने में ज्यादा टाइम लग जाता है क्योंकि फ़ोन में चार्जिंग के साथ –साथ में GPS और Bluetooth जैसे features लगातार चलते रहते है जिसकी वजह से जितना फ़ोन चार्ज होता है उतनी ही बैटरी खर्च होती जाती है.
जरूरत पड़ने पर ही फ़ोन चार्ज करे
कार चार्जर से रोजाना चार्जिंग न करे क्योंकि इससे आपके फ़ोन की बैटरी को हानि पहुँचती है और यदि आपका smart फ़ोन पूरी तरह से चार्जे हो जाएं तो जल्दी से अपने फ़ोन को चार्जिंग से हटा दीजिए.
Contents
चार्जर अच्छे Quality का use करे
कार में फ़ोन चार्ज करने के लिए सही चार्जर का use करना बहुत ही जरुरी होता है इस लिए हमेशा ही अच्छे Quality का चार्जर use करे.
फ़ोन को जल्दी चार्ज करने के लिए
कार में फ़ोन को जल्दी से चार्ज करने के लिए smart phone को Switch off कर के चार्ज करे इससे आपका फ़ोन जल्दी से चार्ज होगा और बैटरी भी कम खर्च होगी.
क्या आप भी रात भर चार्ज करते है मोबाइल
Reverse Charging फीचर क्या है? रिवर्स चार्जिंग कैसे काम करता है ?