जब भी हम internet पर किसी भी तरह की social networking website का use करते है तो उसके लिए हमे हमेशा ही उस website पर अपना account बनाना पड़ता है फिर चाहे वह google हो या Facebook या फिर twitter किसी भी website को पूरी तरह से use करने के लिए उस website पर account बना जरुरी होता है ताकि हम उस website का अच्छे से use कर पाएगे.
हालांकि social networking website पर account बनाना तो सब के लिए बहुत ही आसान होता है पर मुश्किल तो उस account को delete करने में होती है क्योंकि कई बड़ी website पर अपना account delete करने के लिए आपको बहुत टाइम लगता है चूंकि इन पर आपके बारे में पूरी Information होती है और Facebook और twitter पर तो आपकी फोटो और video भी होते है इस लिए Facebook आपके पुरे डाटा को delete करने में कम से कम 14 दिन लेता है इस लिए आज हम आप लोगो को यह बताने वाले है की किस तरह से आप इन website से अपने account delete कर सकते है लेकिन इस के लिए आप को केवल इन steps को फ़ॉलो करना होगा .
Contents
Google में Gmail Account को कैसे Delete करे
google search दुनिया की सबसे बड़ी website है जिसके पास में online बहुत सारे product है जिन्हें use करने के लिए हमे एक google account की जरुरत होती है उसी तरह से यदि हम एक google account को delete कर दे तो आप google के सभी product का use नहीं कर पाएगे और अगर आप केवल google gmail account को delete करना चाहते है यह steps को फ़ॉलो कीजिए .
• सबसे पहले अपने google account को login कीजिए .
• अब account Preferences की tab में Delete Your Account Or Services पर क्लिक करे
• यदि आप google के सभी product में से product का use करना चाहते है तो delete product पर क्लिक करे Delete Google Account And Data.
• क्लिक करते है आपसे आपका password पूछा जाएगा फिर आप अपना password भरे और फिर आपको दो option मिलेगे use select करे और delete account पर क्लिक करे दे.
• इस के बाद में आपका अकाउंट हमेशा के लिए delete हो जाएगा.
• और यदि आपका Account किसी गलती से delete हो गया है तो आप अपने account सपोर्ट पर अपना account verify करके अपना account फिर से पा सकते है.
twitter account को delete करने के लिए
पहले अपना twitter account ओपन करे और account settings में जाये और पेज के नीचें Deactivate My Account पर क्लिक करे .
• account Deactivate Information को ठीक से पढ़े और Deactivate पर क्लिक करे.
• Deactivate करने के बाद आपका account बंद हो जाएगा जिसके बाद में आपके पास में 30 दिनों का टाइम होगा यदि आपने पुरे 30 दिनों तक अपने twitter account को open नहीं किया तो आपका twitter account हमेशा के लिए delete हो जाएगा.
• इस के बाद में Twitter.Com पर Sign in करे.
Facebook Account कैसे Delete करे
• आपको Deactivate Here क्लिक करे फिर आगे पेज पर अपना password भरे फिर आप account Deactivate का पूछा जाएगा.
• Deactivate पर क्लिक करने के बाद में आपका account Deactivate हो जाएगा.
• यह आपका Facebook account कुछ दिनों के लिए बाद कर देगा.
• Facebook अकाउंट delete करने के लिए आपको delete my account पर क्लिक करेगे तो आपसे password और कुछ Question पूछे जाएगे. यह पर आपको सही से password भरना है और photo को select करे और delete पर क्लिक करे इस के बाद में आपका अकाउंट 14 दिनों के लिए Deactivate इन 14 दिनों तक आप अपना अकाउंट ओपन करेगे तो अकाउंट delete नहीं होगा लेकिन इस के बाद में आपका Facebook account permanently delete हो जाएगा.
स्मार्टफोन की Storage Full हो गई, 5 तरीकों से करें Data Delete
इस तरह Google से अपनी History Delete करे