Facebook एक ऐसा social network platform है जहाँ पर हर व्यक्ति active रहना पसंद करते है क्योंकि इसका use हम अपनी लाइफ में personal और professional दोनों ही कार्य के लिए करते है इस लिए Facebook हमारी लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है वही कुछ लोग इसे भी है जो इस चीज का गलत use कर रहे है इस लिए Facebook उन लोगो के लिए एक ऐसा कदम उठा रहा है जहाँ पर Facebook से जिन लोगो की कमाई होती थी. वहां होना बिल्कुल ही बंद हो जांए गी जिसके बारे में आज हम आप लोगो को बताने वाले है तो आइये जानते है क्या है वो कदम.
दरअसल facebook ने fake न्यूज़ और फर्जी सूचनाओ पर रोक लगाने के लिए एक पहल की शुरुआत की है जिसमे facebook ने ऐसे पेज की कमी को रोकने के लिए उनके Ads को बंद करने का Decision किया है यह उनके लिए है जो लगातार fake न्यूज़ को share करते रहते है उन्ही के लिए उठाएं गए है ये कदम वही website Techcratch की रिपोर्ट के अनुसार social नेटवर्किंग site पर जैसे ही किसी न्यूज़ को फर्जी न्यूज़ के तौर पर पहचान लिया जाएगा वैसे है उस न्यूज़ की link को facebook के दिए जाने वाले Ads को बंद कर दिया जाएगा.
यही नहीं बल्कि Facebook के Product director Rob Litharn ने तो यह भी कहा दिए है की Facebook इससे 3 तरह से निपटेगा जोकि पहले fake न्यूज़ post करने वालो के लिए आर्थिक सबंधी लाभ को पूरी तरह से ख़त्म कर देगा दूसरा इस तरह की fake न्यूज़ को फैलने से भो रोकगा तीसरा इस तरह की fake न्यूज़ सामने आने पर व्यक्ति को उससे जुडी और न्यूज़ भी प्रदान की जा सकेगी facebook fake न्यूज़ प्रसारण करने को लेकर Ads देने संबधी यह प्रतिंबध स्थायी नहीं है.
facebook ने न्यूज़ की जाँच-पड़ताल करने के लिए Snops’ और ‘ap’ जैसी website से भी help ली है क्योंकि यह एक ऐसी कम्पनियां है जो न्यूज़ की जाँच करने में help करती है facebook का तो यह भी कहना ही की अगर किसी के पेज पर किसी भी प्रकार की कोई fake न्यूज़ share करना बंद कर देता है तो facebook उसे फिर से Ads देना शुरू कर देगा.