Hello friends अब हम आप लोगो को WhatsApp, Facebook और twitter के बारे में क्या बताएं क्योंकिं ये तीनो चीजे तो आपके दिलो दिमाग में थमसी गई है इस लिए सीधे आपको आपके काम की बात ही बताते है की आज हम आप लोगो के लिए हमारी आज की इस post में क्या लेकर आइये है दरअसल जिसे तरह से आप Facebook और twitter को verify करते है ठीक उसी प्रकार से अब whats App Account को भी verify करवा सकते है.
whatsApp ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी और इस Facility के बाद में आप Celebrity और business house के WhatsApp नंबर को बहुत ही आसानी से पहचान पाएंगे पिछले महीने आई रिपोर्ट के अनुसार Verified Profile और अन्य business संबंधित फीचर की टेस्टिंग में यह जानकारी मिली थी. जिसके द्वारा नए फीचर की टेस्टिंग विंडोज phone App के बीटा पर की गई है अब कंपनी ने यह information दी है की वह Verified business Account को App में Present कर रही है.
whatsApp ने इस नए updent को कुछ बिजनेस account पर Verify कर दिया है. जिसकी वजह से अब Verified Account का कलर हरे रंग के बैज पर व्हाइट टिक मार्क दिया गया है यदि आप किसी Contact नाम के site में हरे रंग के बैज के साथ व्हाइट टिक मार्क देखते है तो इस का मतलब है की उस बिजनेस profile को Verified किया गया है यही नहीं बल्कि कम्पनी का तो यह भी कहना है की Verified account के द्वारा पता लगाया जा सकता है की आप को कब बिजनेस हाउस से बात करनी है और यह information आप को यलो massage के जरिए दी जाएगी इस massage की खास बात यह है की इन्हें delete नहीं किया जा सकता है.
यदि आपके पास बिजनेस हाउस का फ़ोन नंबर Contact में स्टोर है तो massage उस नाम से ही आएगा. लेकिन ऐसा भी हो सकता है की Verified नंबर आपके फ़ोन बुक में स्टोर न हो तो इस परिस्थिति में आपको बिजनेस हाउस का नंबर उस नाम से ही दिखाई देगा जिसे App ने Verify किया है यदि आप उस बिजनेस हाउस को block करना चाहते है तो कर सकते है वैसे अभी इस फीचर को कुछ Select बिजनेस हाउस ही use कर पा रहे है लेकिन आगे चल कर ऐसे ज्यादा से ज्यादा user के लिए updent किया जाएगा.
Whatsapp का Update आसानी से बदलेगा नंबर
WhatsApp के यह फीचर्स User के लिए बने है आफत