जैसे-जैसे देश में Technology बढती जा रही है वैसे-वैसे कई तरह के Cyber attack और hackers का खतरा भी बढ़ता जा रहा है और हाल ही में हमने Reliance jio user का डाटा site से लिक होने की खबर सुनी थी वैसे अभी तक यह बात पूरी तरह से सामने नहीं आई है इस लिए कई Expert का कहना है की इस तरह के Hackers और cyber attack से बचने के लिए सभी smart phone यूजर्स को careful रहना चाहिए क्योकि कई बार smart यूजर्स अनजाने में कई तरह की गलतियां कर देते है जिसकी वजह से उन्हें बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ता है और आज हम आपको लोगो को smart phone से जुडी कुछ ऐसी बाते बताने वाले है जिनसे आप अपनी गलतियाँ शायद थोड़ी कम कर सकते है.
1. Smart phone के यूजर जब भी किसी App को install करते है तो उस टाइम वह App यूजर्स से उनकी Permission मांगता है और अक्सर यूजर्स बिना कुछ पढ़े ही उस App को अपनी Permission दे देते है जो आगे जा कर उनको नुकसान देते है.
2. किसी भी तरह का कोई भी App install करते टाइम में डाटा को Access करने का option देता है और Play Store पर तो आप को पता ही की हजारो टाइप के Fake और Infected App शामिल होते है ऐसे में किसी भी App को अपना डेटा Access करने की Permission बिल्कुल भी न दे क्योकि इससे यूजर्स की Personal information hack होने का खतरा बढ़ जाता है.
3. बैंक अकाउंट Password की डिटेल आदि को smart phone में कभी भी सेव न करे यही नहीं बल्क़ि E-mail ID पर भी न रखे
4. यदि आप अपने smart phone से जुडी किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं उठाना चाहते है तो अच्छे लेवल के App ही यूज़ करे क्योकि Play store आपको कई तरह के fake App मिलेगे जो आपको देखने में तो रियल लगेगे लेकिन होगे नहीं है और ये App आपके phone में install होने के बाद में यूजर्स की डिटेल्स किसी थर्ड पार्टी को दे देते है.
5. यदि आपको लगता है की आपका डाटा Hack किया गया है तो तुरंत ही Service Providers and Cyber Cells को सूचित करे.
6. smart phone के वायरस के खतरे को कम करने के लिए यूजर अपने smart phone की Security settings में जाकर परमिशन सेक्शन को Customize कर सकते है और यदि किसी यूजर्स ने गलती से App को परमिशन दी हुई ही तो उसे Uninstall कर के वापस install करे .
क्या आप जानते है अपने Smartphone के खास Secret
सावधान : आपके Smartphone की Battery भी फट सकती है