Searching का दूसरा नाम ही Google इस बात को Google ने पूर्ण रूप से सिद्ध कर दिया है. 1998 में Google पहली बार सबसे रूबरू हुआ था. किसी ने कभी यह नहीं सोचा होगा की Google इतनी बुलंदियों को भी छू सकता है.
Google आज के समय में Searching का सबसे अच्छा और world का नंबर वन Search engine है.
Google ने महज 18 सालो में ही इतनी बुलंदियों को छू लिया है की शायद Google ने भी यह सपने में नहीं देखा होगा . लेकिन उनकी मेहनत रंग लाइ और आज वह Searching की दुनिया पर राज कर रहा है.
Google के आकड़े इतने चौकाने वाले है की आव जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते है. Google कहा नहीं है जमीं से ले कर आसमान तक हर जगह Google है.
Google पर प्रति सेकण्ड 40 हजार बार Searching होती है, पुरे दिन में करीब 3.5 अरब बार Google पर सर्च किया जाता है. अब तो हर किसी की जुबा पर सिरह एक ही नाम है Google जब भी हमें किसी बात की जानकारी निकलना हो तो हम सबसे पहले Google को याद करते है.
क्यों की हमें पूरी जानकारी तो Google पर ही मिलेंगी.
Google Chrome Update Incognito Mode मे किए जा रहे Change