हम अपने सुनहरे पालो को और भी यादगार बनाने के लिए समय समय Photo ,video खींचते रहते है. जिसे लम्बे समय तक यादगार बनाने के लिए हम अपना सभी Data pendrive Usb में सहेज कर रखते है. ताकि समय समय पर हम अपनी पुरानी यादो को फिर से ताजा कर सकते है. लेकिन कई बार हमारी pendrive Usb से Data Corrupt या delete हो जाता है. ऐसे में हमारी सभी मेहनत पर पानी फिर जाता है.
pendrive में रखा हुआ Data हमारे लिए सबसे ज्यादा जरुरी औरमहत्वपूर्ण होता है, यदि आपके सामने भी कभी ऐसी स्थिति बन जाये की अनजाने में आपसे भी आपकी pendrive Data Corrupt या delete हो गया तो आप बड़ी आसानी से उसे वापस पा सकते है. इसके लिए आपको कुछ Tips आजमाने होंगे. Data covery करने के लिए आपको एक बात का ध्यान रखना आवश्यक है.
Pandora Recovery :
pendrive Data Recovery करने के लिए सबसे पहले आपको अपने system में Pandora Recovery Software Download करे. जिसे आप आसानी से Google Download कर सकते है Pandora Recovery Software Download होने पर आप Start menu से इसे Launch करे. Launch होने के बाद Pandora recovery icon पर click करते ही Pen drive option पर क्लिक करे. जिसके बाद आपको आपके pendrive का delete Data दिखेगा.
pendrive का delete Data File पर Right klik करते ही Recovery Option Select करे. Recovery Option Select होने के बाद इसे Save folder करे. अंत में Recover Now पर Click करते ही आपका delete Data आपको पुनः वापस मिल जायेगा.
Delete Old Whatsapp Chat History को ऐसे करें Recover
Mobile से इस तरह वापस आएंगी डिलीट हुई फोटोज
very nice & useful post