सभी को Theater में movie देखना पसंद है. लेकिन हर कोई Theater में movie देखने जा नहीं पता है उसका मुख्य कारन या तो पैसे होते है या फिर समय का न होना. सभी की यह ख्वाहिश होती है की वह movie किसी बड़े projector पर देखे लेकिन वह देख नहीं पाता है लेकिन हम आपका यह सपना भी पूरा करने वाले है जिसके लिए आपको पैसे भी खर्च करने की जरुरत नहीं है.
आप घर पर ही projector बना कर movie देख सकते है. इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरुरत नहीं है. आप यह projector जूते के Box से बना सकते है. सिर्फ कुछ ही समय में आप बढ़िया projector घर पर बना कर उसमे अपनी पसंद की movie देख सकते है.
आवश्यकता :
Fuse bulb
Shoes Box
tap
marker
सबसे पहले आप Fuse bulb के Socket को तोड़ दे. Fuse bulb को Shoes Box के एक side में लगा दे तथा उसके चारो तरफ marker से निशान बना दे. अब निशान से Shoes Box को काट दे. बाद में बल्प को अच्छी तरह से Shoes Box में Fix कर tap लगा दे. Smartphone fix करने के लिए आपको इस अनुसार कटे की उसमे Smartphone fix हो जाये. जिस स्थान पर आपको Smartphone fix करना है वह पर आप Smartphone holder लगा सकते है.
अब movie देखने के लिए सबसे पहले Fuse bulb में पानी भर दे और कमरे में अँधेरा कर दे ध्यान रहे movie की Best quality के लिए जितना अँधेरा होगा उतनी quality अच्छी आएगी. अंत में Smartphone पर movie चालू कर आराम से projector movie का मजा ले.
Projector कैसे काम करता है, प्रोजेक्टर के कितने प्रकार हैं?