Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel बनाने का नया फीचर ऐड किया है. इस फीचर की मदद से आप आसानी से अपने Whatsapp Account से व्हाट्सप्प चैनल बना सकते हैं.
व्हाट्सप्प चैनल बनाकर आप अपने फेवरेट बॉलीवुड सेलिब्रिटी हो या फिर आपका पसंदीदा यूट्यूबर से व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से आप बड़ी आसानी से उन सभी व्यक्तियों से जुड़ सकते हैं. व्हाट्सप्प चैनल पर किसी को भी यदि आप फॉलो करते हैं तो इसकी जानकारी सिर्फ एडमिन को ही रहेगी. व्हाट्सएप पर Channel बनाकर आप स्वयं को भी प्रमोट कर सकते हैं. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे की व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं? Whatsapp Channel Kaise Banaye In Hindi.
Contents
Whatsapp Channel क्या है?
व्हाट्सएप चैनल Whatsapp पर ऐड किया गया एक नया फीचर्स है जिसमें आप अपने फेवरेट सेलिब्रिटी या अन्य किसी भी व्यक्ति जैसे न्यूज़ Channel, यूट्यूबर या अन्य किसी भी सेलिब्रिटी से व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से जुड़ सकते हैं. इसमें आपको किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है. आपको सिर्फ अपने व्हाट्सप्प के अपडेट में जाकर अपने फेवरेट व्यक्तियों के Channel को फॉलो करना रहता है जिसके बाद आप उनकी हर एक एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं. यदि आपने किसी भी व्यक्ति के Channel को फॉलो किया है और यदि वह व्यक्ति कुछ अपडेट डालता है तो उसकी जानकारी आप तक आसानी से पहुंच जाएगी.
Whatsapp Channel कैसे खोजें?
Whatsapp Channel Kaise Search Kare? किसी भी Channel को सर्च करना सबसे आसान और सरल काम होता है, इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Whatsapp Account को Open करना है और उसके अपडेट पर Click करना है जैसे ही आप Scroll Down करेंगे तो आपको पेज के अंत में कई तरह के अलग-अलग Channel देखने को मिल जाएंगे जहां Find Channel पर Click करना है यहां से आप अपने फेवरेट सेलिब्रिटी के Channel को आसानी से सर्च कर सकते हैं.
व्हाट्सएप चैनल की क्या विशेषताएं है ?
वैसे तो व्हाट्सएप चैनलl की कई तरह की विशेषता है, लेकिन हम आपको कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. Whatsapp Channel बनाकर आप अपने फोटो,वीडियो या कंटेंट को बहुत ही आसानी से अधिक व्यक्तियों तक तक पहुंचा सकते हैं.
2. आप जिस भी व्यक्ति को पसंद करते हैं उनके Channel को फॉलो करके उनके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
3. Channel पर कितने फॉलोवर्स है और उसकी कितनी लोकप्रियता है इस आधार पर भी आप कई Channel को फॉलो कर सकते हैं.
4. आप अपने फेवरेट सेलिब्रिटी के Channel पर शेयर किए गए फोटो वीडियो पर अपना फीडबैक इमोजी के माध्यम से रिएक्शन दे सकते हैं साथ ही आप इन इमोजी रिएक्शन की संख्या को भी आसानी से देख सकते हैं, लेकिन आपके द्वारा किया गया रिएक्शन दूसरे फॉलोअर्स को दिखाई नहीं देगा.
5. एडमिन अपने Channel पर की गई पोस्ट को 30 दिन के अंदर एडिट कर सकता है.
6. Channel के लिंक को यदि कोई फॉरवर्ड करता है तो उसके साथ में Channel का लिंक भी शेयर होता है.
व्हाट्सएप चैनल कौन बना सकता है?
व्हाट्सएप पर नया अपडेशन आने के बाद हर किसी के मन में यह सवाल जरूर आ रहा है कि Whatsapp Channel Kaun Bana Sakta Hai? आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप बड़ी आसानी से अपना Whatsapp Channel बना सकते हैं.
व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?
Whatsapp Par Channel Kaise Banaye In Hindi – कई व्यक्तियों को Whatsapp पर Channel बनाना थोड़ा पेचीदा काम लगता है हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं यह बहुत ही आसान और सरल है, जिसे हर कोई बड़ी आसानी से बना सकता है.
1. Whatsapp Account
यदि आप नॉर्मल व्हाट्सएप Account चला रहे हैं और उसे पर आप Channel बनाना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप उस Whatsapp Account से Whatsapp Channel नहीं बना सकते हैं. Whatsapp Channel बनाने के लिए आपको Whatsapp Businessका उपयोग करना होगा.
2. Whatsapp Business अकाउंट डाउनलोड करें
Whatsapp Business Account Download Kaise Kare In Hindi? सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store के सर्च बॉक्स में Whatsapp Business टाइप कर सर्च करें और आपके सामने Whatsapp Business का ऑफिशियल App आ जाएगा जिसे आपको डाउनलोड करना है.
3. लॉगिन करें
अब आपको अपने मोबाइल नंबर से Whatsapp Business Account बनाना होगा. मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए सेंड किया जाएगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद आप Whatsapp Business के Home Page पहुंच जाएंगे.
4. अपडेट ऑप्शन पर Click करें
एक बात का विशेष ध्यान रखें की व्हाट्सएप बिजनेस के नए अपग्रेडेशन के बाद जहां पर स्टेटस का ऑप्शन आता था वहां पर अब अपडेट का ऑप्शन नजर आएगा Whatsapp Business open करने के बाद आपको अपडेट के ऑप्शन पर Click करना है. अपडेट ऑप्शन में जाने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके सबसे नीचे की तरफ आना है जहां पर आपको Channel के सामने प्लस का आइकन नजर आएगा.
5. नया व्हाट्सएप चैनल बनाएं
Whatsapp Channel बनाने के लिए आपको अपडेट ऑप्शन में Channel के पास दिए गए प्लस के आइकॉन पर Click करना है जहां से आप एक नया Whatsapp Channel बना सकते हैं.
6. व्हाट्सएप चैनल का नाम रखे
Whatsapp Channel Ka Name Kya Rakhe In Hindi? कई व्यक्ति यहां पर थोड़ा सा परेशान हो जाते हैं क्योंकि जब आप प्लस के आइकॉन पर Click करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज Open हो जाता है जहां आपको अपने व्हाट्सएप चैनल का नाम Inter करना होता है यहां पर कई व्यक्ति बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं कि आखिर वह अपने Whatsapp Channel Ka Name Kya Rakhe? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आप अपने अनुसार Channel का कुछ भी नाम रख सकते हैं हालांकि आप अपने Channel में किस तरह का कंटेंट देने वाले हैं उससे रिलेटेड ही यदि नाम रहे तो आपके Channel के लिए काफी अच्छा होगा या तो आप अपने नाम का भी Channel बना सकते हैं.
7. व्हाट्सएप चैनल लाइव करें ?
Whatsapp Channel Live Kaise Kare In Hindi? Whatsapp Channel बनाने की प्रक्रिया में सबसे आखरी में लाइव का ऑप्शन आता है सारी जरूरी जानकारी ऐड करने के बाद आपके सामने आपके Channel को लाइव करने का ऑप्शनआता है जिसको आपको Click करना है जिसके बाद आपका Whatsapp Channel लाइव हो जाएगा.
व्हाट्सएप चैनल के फायदे
1. यदि आपने इंस्टाग्राम Channel और टेलीग्राम Channel का उपयोग किया है तो आप व्हाट्सएप चैनल का आसानी से उपयोग कर सकते हैं क्योंकि जिस तरह इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर चैनल आप बना सकते हैं इस तरह आप Whatsapp पर भी आसानी से Channel बना सकतेहैं.
2. Whatsapp Channel में आपको कई तरह की अलग-अलग कैटेगरी देखने को मिल जाएगी जैसे न्यूज़ चैनल Business Channel सेलिब्रिटियों के Channel अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं और अपनी जरूरत की कर सकते हैं.
3. आप अपने Channel पर अपने फॉलोवर्स के लिए मीडिया कंटेंट के अलावा वीडियो, फोटो भी पोस्ट कर सकते हैं.
4. Whatsapp Channel पर फॉलोवर्स की कोई लिमिट नहीं हैं आप अनलिमिटेड फॉलोअर्स बढ़ाकर अपने Channel से अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.
5. शॉर्ट्स वीडियो या अन्य वीडियो बनाने वाले क्रिएटर के लिए व्हाट्सएप चैनल बहुत ही फायदेमंद हो सके क्योंकि यहां उन सभी वीडियो का प्रमोशन कर सकते हैं.
6. व्हाट्सएप चैनल पर आप एक के अलावा अनगिनत Channel बना सकते हैं.
7. व्हाट्सएप चैनल पर आप वीडियो के साथ-साथ अपने Business प्रोडक्ट को भी काफी प्रमोट कर सकते हैं.
8. व्हाट्सएप चैनल पर फॉलो करनेके बाद भी कोई भी व्यक्ति आपका नाम और मोबाइल नंबर नहीं देख पाएगा.
व्हाट्सएप चैनल लिंक कैसे ढूंढे?
Whatsapp Channel Ka Link Copy Kaise Kare In Hindi? व्हाट्सएप चैनल बनाने के बाद उस Channel को लिंक के माध्यम से दूसरी जगह शेयर कर फॉलोअर्स को बढ़ाया जाता है, हालांकि कई व्यक्तियों को इसकी जानकारी नहीं होती है ऐसे में आप इन आसान तरीके से अपने Channel की लिंक को शेयर कर सकते हैं.
1. सबसे पहले अपनेव्हाट्सएप चैनल की डिटेल पेज को Open करें.
2. अपने Channel की फोटो पर Click कर उसे Open करें.
3. अपने चैनल पर Click करने के बाद Channel के नाम पर Click करें.
4. आपके सामने आपके Channel की लिंक Open हो जाएगी जिसको आपको लिंक कॉपी के ऑप्शन पर Click करना है.
5. व्हाट्सएप चैनल लिंक को आप दूसरी जगह आसानी से शेयर कर सकते हैं.
व्हाट्सएप चैनल को Delete कैसे करें?
Whatsapp Channel Delete Kaise Kare In Hindi? यदि आप किसी कारणवश अपने व्हाट्सएप चैनल को Delete करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो कर लेंगे इसके बाद आप अपने व्हाट्सएप चैनल को आसानी से Delete कर सकते हैं.
1. अपने मोबाइल से आपके व्हाट्सएप चैनल पेज पर जाएं एवं Channel को Open करें.
2. व्हाट्सएप चैनल के नाम पर Click करें.
3. व्हाट्सएप चैनल नाम पर Click करने के बाद आपके सामने Channel Delete का ऑप्शन आ जाएगा.
4. चैनल डिलीट ऑप्शन पर Click करने के बाद कंफर्मेशन के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर इंटर करना है जिसके बाद आपको Deleteपर Click करना है.
5. अब आपका Whatsapp Channel Delete हो जाएगा.
Whatsapp Channel Delete करने के बाद व्हाट्सएप चैनल का क्या होता है?
1. यदि आप अपने Whatsapp Channel को डिलीट कर देते हैं तो उसके बाद आप अपने व्हाट्सएप चैनल को पहले जैसा नहीं कर सकते हैं.
2. आपके द्वारा Delete किए गए Whatsapp Channel पर आप किसी भी तरह का कोई अपडेशन नहीं कर सकते हैं.
3. Whatsapp Channel Delete करने के बाद आपके फॉलोवर्स को सिर्फ व्हाट्सएप चैनल डिलीट ऑप्शन ही नजर आएगा.
4. जिन व्यक्तियों ने आपको फॉलो नहीं किया वह आपका चैनल तो देख पाएंगे लेकिन आपको फॉलो नहीं कर पाएंगे.
Whatsapp Channel की रिपोर्ट कैसे करें?
Whatsapp Channel Ki Report Kaise Kare In Hindi? यदि आप किसी व्हाट्सएप चैनल की रिपोर्ट करना चाहते हैं तो आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं.
1. सबसे पहले व्हाट्सएप चैनल डिलीट पेज Open करें.
2. चैनल रिपोर्ट पर Click कीजिए.
3. अब आप उस व्हाट्सएप चैनल की रिपोर्ट कर सकते हैं.
4. कोई भी फॉलोअर्स व्हाट्सएप चैनल की रिपोर्ट कर सकता है.
English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?
Push Notification क्या होता है, जानिए 6 Best Push Notification के बारे में?
Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?