Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर Truecaller को 1 बिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं. आने वाले कुछ ही महीनों में दोनों एप साथ मिलकर काम करने वाले हैं जिसका फायदा यूजर्स को होगा.
Whatsapp एक ऐसा एप है जिस पर आप Chatting, Calling, Video Call कर सकते हैं. पूरी दुनिया में ये सबसे ज्यादा पॉपुलर एप है दूसरी ओर Truecaller एक Caller ID App है, पूरी दुनिया में ये सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला Caller ID App है.
इन दोनों के साथ आने से आपको Calling में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Contents
Spam Calls से मिलेगी मुक्ति
Whatsapp पर आज के समय में सबसे बड़ी समस्या ये है कि अंजान नंबर से इस पर कॉल आने लगे हैं और लोगों के साथ Fraud होने लग गया है. किसी भी अंजान नंबर से आपको Whatsapp पर Video Call आता है वो आपकी Video को रिकॉर्ड करके उसका गलत इस्तेमाल करता है और आपको Blackmail करता है.
Whatsapp पर इन Calls को पहचानने के लिए कोई फीचर नहीं है. अगर आप सतर्क नहीं है और इन Video Call को उठा लेते हैं तो यकीन मानिए कि आप इनके चंगुल में आसानी से फंस सकते हैं.
भारत में तेजी से बढ़ रही स्पैम कॉल की संख्या
Whatsapp और Truecaller के साथ आने से इस तरह के स्पैम कॉल पर लगाम लगाई जा सकेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फीचर Whatsapp Users को फेक, स्पैम और इंटरनेट के जरिए आने वाली कॉल की पहचान करेगा. नया फीचर Voice और Video दोनों तरह की Call के लिए उपलब्ध होगा.
Truecaller की रिपोर्ट के मुताबिक भारत सहित अन्य देश में Telemarketing और Spam Call की संख्या तेजी से बढ़ रही है. औसतन हर महीने एक यूजर को 17 स्पैम कॉल आते हैं.
TRAI ने भी दिया था निर्देश
कुछ दिनों पहले ही Trai ने भारत में Telecom Company को AI के जरिए Telemarketing और Spam calls को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था. इस तरह की सर्विस को शुरू करने के लिए Truecaller भी Telecom Operators के साथ बातचीत कर रहा है.
भारत की आबादी 120 करोड़ है और आज के समय में करीब हर व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन जरूर है. अकेले Whatsapp के भारत में 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. Truecaller के लिए भी भारत सबसे बड़ा मार्केट है.
ऐसी स्थिति में यदि इनके यूजर Spam और Telemarketing के लिए परेशान हो रहे हैं तो कंपनी इनकी पहचान कर अपने यूजर्स को ये खास सुविधा दे सकती है. मतलब इसका सीधे तौर पर फायदा यूजर्स को ही होने वाला है.
भारत में स्पैम कॉल की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कुछ स्पैम कॉल टेलीमार्केटिंग कंपनियों के होते हैं तो कुछ फ्रॉड करने वालों के होते हैं. इनसे बचने के लिए आपको ही सावधानी बरतनी होगी. अगर आपके साथ कोई भी धोखाधड़ी हो जाती है या आपको होने की आशंका होती है तो तुरंत साइबर सेल को इसकी शिकायत करें.
Delete Old Whatsapp Chat History को ऐसे करें Recover
LIC Whatsapp Service : सिर्फ Hi बोलकर मिलेंगी LIC की 11 Service
WhatsApp चलाने के भी लगेंगे पैसे, मिलेंगे एडवांस फीचर्स
भारत में हर दिन की लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं. Whatsapp पर Hackers और Spammers आसानी से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है. अगर ये फीचर आ जाता है तो आपको पहले से ही पता होगा कि कौन सा अंजान कॉल आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है.