What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है.
Trojan Horse डिवाइस को हैक करने का एक तरीका है जिसमें आपको पता नहीं चलता है लेकिन आपकी डिवाइस हैक हो जाती है. इससे बचने के लिए आपको बहुत ज्यादा सावधानी रखनी होती है.
Trojan Horse के माध्यम से किसी भी डिवाइस को हैक करना बहुत आसान हो जाता है. आप यदि कंप्यूटर और स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको Trojan Horse के बारे में जरूर पता होना चाहिए.
Contents
ट्रोजन हॉर्स क्या है? (What is a Trojan Horse?)
ट्रोजन हॉर्स एक तरह का मेलवेयर है जो आपके कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफोन को हैक करके इसमें दूसरे मेलवेयर को भेज सकता है, आपका डाटा चोरी कर सकता है, और उसे नष्ट भी कर सकता है.
ट्रोजन हॉर्स एक ऐसा मेलवेयर है जिसे दूर कहीं भी बैठकर नियंत्रित किया जा सकता है. ये हैकर्स का काफी पॉपुलर हथियार है क्योंकि इसकी मदद से हैकर को खुद कंप्यूटर तक नहीं पहुंचना पड़ता, बल्कि कंप्यूटर यूजर्स उस मेलवेयर तक आते हैं.
???? Smartphone के लिए बड़ा खतरा, मोबाइल में घुस रहा खतरनाक वायरस
ट्रोजन हॉर्स कैसे काम करता है? (How Trojan Horse Works?)
ट्रोजन हॉर्स किसी सॉफ्टवेयर, फ़ाइल, फ़ोल्डर आदि के रूप में हो सकता है. ये देखने में किसी असली फ़ाइल की तरह दिखाई देता है लेकिन असल में ये एक मेलवेयर होता है जो आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाता है.
जब आप इंटरनेट से कोई सॉफ्टवेयर, एप, एक्सटेन्शन या कोई जरूरी फ़ाइल डाउनलोड करते हैं तो उसमें शामिल होकर ट्रोजन हॉर्स आपके कंप्यूटर तक पहुँच जाते हैं. अधिकतर ट्रोजन हॉर्स गैर आधिकारिक वेबसाइट से फ़ाइल डाउनलोड करने पर आते हैं.
जैसे आजकल काफी सारे लोग फिल्में फ्री में डाउनलोड करके देखते हैं, लेकिन उन वेबसाइट पर काफी सारे एड लगे होते हैं, आप साइट पर कहीं भी क्लिक करते हैं तो कोई और पेज खुल जाते हैं, कोई फ़ाइल अपने आप डाउनलोड हो जाती है.
ऐसी स्थिति में ही ट्रोजन हॉर्स आपके डिवाइस में घुस जाते हैं. आप इन्हें कोई एप या सॉफ्टवेयर समझकर इंस्टॉल कर लेते हैं और ये एक्टिव हो जाते हैं. इसके बाद ये अपना असली काम करके दिखाते हैं.
इनसे बचने के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट से चीजों को डाउनलोड करे. अन्यथा आपके डिवाइस का पूरा डाटा खराब हो सकता है, आपकी डिवाइस भी खराब हो सकती है.
ट्रोजन हॉर्स के नुकसान (Disadvantage of Trojan Horse)
ट्रोजन हॉर्स यदि आपकी डिवाइस में इंस्टॉल हो जाता है तो आपकी डिवाइस के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
– आपकी जरूरी फ़ाइल को डिलीट कर सकता है.
– आपके सिस्टम को रीसटार्ट कर सकता है.
– दूसरे वायरस और मेलवेयर को इंस्टॉल कर सकता है.
– आपके कंप्यूटर में मौजूद फाइल्स को चुरा सकता है.
– आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को चेक करके चुरा सकता है.
– आपके कंप्यूट पर सेव किये गए पासवर्ड चुरा सकता है.
– सिस्टम को क्रैश कर सकता है.
Trojan Horse यदि आपके कंप्यूटर में घुस जाता है तो ये मानकर चलिए कि ये वो सभी काम कर सकता है जो आप अपने कंप्यूटर से किया करते थे. इसलिए ट्रोजन हॉर्स से आपको बहुत ज्यादा बचकर रहना चाहिए.
ट्रोजन हॉर्स कंप्यूटर में कैसे घुसता है? (How Trojan Horse affect your computer?)
ट्रोजन हॉर्स मुख्यतः किसी फ़ाइल के रूप में आपके कंप्यूटर में घुसता है. इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करने वाले हम ही होते हैं.
असल में जब हम किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से कोई फ्री सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं तो कई बार उस सॉफ्टवेयर की फ़ाइल में कुछ Malicious Files को छोड़ा जाता है.
जब हम इन्हें डाउनलोड करते हैं तो Software के साथ ये फ़ाइल भी डाउनलोड हो जाती हैं. इसके बाद जब हम सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करते हैं तो सॉफ्टवेयर के साथ ये भी इंस्टॉल हो जाते हैं.
ये सॉफ्टवेयर की शक्ल में होते हैं मतलब देखने में एक दम असली सॉफ्टवेयर की तरह दिखाई देते हैं लेकिन इनका काम कुछ और होता है. जब ये इंस्टॉल हो जाते हैं तो ये आपके कंप्यूटर के साथ छेड़छाड़ करने लगते हैं.
ट्रोजन हॉर्स से कैसे बचें? (How to prevent by trojan horse?)
ट्रोजन हॉर्स को पहचानना मुश्किल है लेकिन फिर भी कुछ तरीके हैं जिनसे आप इससे बच सकते हैं.
1) ट्रोजन हॉर्स से बचने के लिए आपको अपने सिस्टम के ऑपरेटिंग सिस्टम को हमेशा अपडेट रखना चाहिए. अपडेट के दौरान किसी भी सिक्युरिटी पैच को अपडेट करना न भूलें. इससे आपकी डिवाइस पूरी तरह सिक्योर रहती है.
2) आपको यदि कोई फ़ाइल, सॉफ्टवेयर आदि डाउनलोड करना है तो आधिकारिक स्त्रोत से ही करें, या फिर ऐसी जगह से करें जिस पर आपको भरोसा हो. Unathorized Sources से फ़ाइल डाउनलोड करने पर उन फाइल्स में ट्रोजन छिपे हो सकते हैं.
3) आपके ईमेल आईडी पर कई तरह के अटैचमेंट आते हैं. आप उन्हीं अटैचमेंट को खोलें जिनके ईमेल को आप जानते हैं. अंजान और स्पैम ईमेल को खोलने से बचें.
4) आपने देखा होगा कि कई बार आपको मैसेज या चैट में Suspicious Links भेजी जाती है जिन पर क्लिक करने के लिए आपको लालच दिया जाता है. भूलकर भी इन लिंक्स पर क्लिक न करें.
5) आजकल बहुत सारे लोग पैड एप की जगह MOD App Download करते हैं लेकिन इन MOD Apps में भी ट्रोजन हॉर्स के होने की संभावना होती है इसलिए इन्हें डाउनलोड करने से बचें.
6) Whatsapp, Email और मैसेज में कई बार ऐसे मैसेज आते हैं जिनमें हमें लोटरी, कार, घर, आईफोन जीतने का लालच दिया जाता है. इनमें आपको उनकी दी गई लिंक पर क्लिक करना होता है. लालच में आकर इन लिंक्स को खोलने से बचें. ऐसा करने से Trojan Horse आपके कंप्यूटर या आपके स्मार्टफोन में आ सकता है.
7) ट्रोजन हॉर्स से बचने के लिए अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस का उपयोग करें. एंटीवायरस आपको हमेशा ऐसी फाइल्स को इंस्टॉल करने से पहले सचेत करते हैं और इन फाइल्स को डिलीट कर देते हैं.
???? Best AntiVirus App कौन से हैं, एंटी वायरस कैसे काम करता है?
8) कंप्यूटर में यदि आप इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो आपको फायरवाल का उपयोग अवश्य करना चाहिए. ऐसा करने से आपका कंप्यूटर अधिक सुरक्षित राहत है.
ट्रोजन हॉर्स के प्रकार (Types of Trojan Horse)
ट्रोजन हॉर्स के कुछ पॉपुलर प्रकार हैं
Remote Access Trojans
Destructive Trojans
Data Sending Trojans
Proxy Trojans
FTP Trojans
Security Software Disabler Trojans
DoS Attack Trojans
ट्रोजन हॉर्स की कहानी (Trojan Horse Story)
Trojan Horse एक मेलवेयर है लेकिन कभी आपने सोचा है कि इसका नाम घोड़े के नाम पर क्यों रखा गया है. ये किसी वायरस की तरह तो लगता नहीं है फिर भी ट्रोजन हॉर्स को एक तरह का वायरस कहा जाता है.
ट्रोजन हॉर्स को ट्रोजन हॉर्स क्यों कहा जाता है इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है.
कहानी के मुताबिक ट्रॉय शहर के राजकुमार पेरिस को स्पार्टा की राजकुमारी हेलन से प्यार हो गया था, अपने प्यार में अंधे होकर वह राजकुमारी को ट्राय शहर ले गया. इस बात से हेलन के पिता स्पार्टा के राजा बहुत गुस्सा हुए और उन्होंने ट्राय पर हमला करने का फैसला किया.
???? Diavol Ransomware ने दी भारत में दस्तक, ऐसे बचाएं अपना कंप्यूटर
ट्राय शहर एक अभेद किले की तरह था. शहर के चारों तरफ ऊंची-ऊंची दीवारें थी, पूरा शहर किले की दीवारों में बंद था इसलिए ट्राय के राजकुमार को हराना स्पार्टा के राजा के लिए आसान नहीं था.
युद्ध कई सालों तक चला लेकिन सपार्टन को सफलता हासिल नहीं हुई. अंत में स्पार्टा के राजा ने एक योजना बनाई. उन्होंने लकड़ी का एक विशाल घोडा बनाकर ट्रॉय शहर के मुख्य दरवाजे के सामने खड़ा कर दिया और खुद पीछे लौट गए.
ट्रोजन यानि ट्रॉय सैनिकों ने जब उन्हें जाते हुए देखा तो वे खुश हुए और जीत का जश्न मनाने लगे. जिस घोड़े को स्पार्टा के राजा ने दरवाजे के बाहर खड़ा किया था उसे ट्रॉय सैनिकों ने गिफ्ट समझा और उसे शहर के अंदर ले गए.
रात को सभी ट्रोजन थक-हार कर सो गए. तभी घोड़े के पेट से स्पार्टन सैनिक बाहर निकले और उन्होंने दरवाजे को खोल दिया. योजना के मुताबिक पूरी स्पार्टन सेना शहर के दरवाजे पर खड़ी थी.
जैसे ही दरवाजा खुला वैसे ही स्पार्टन ट्रॉय शहर में घुस गए ट्रोजन सैनिकों को मारने लगे. इस बार स्पार्टन ने शहर के अंदर घुसकर युद्ध लड़ा और वो जीत गए.
ट्रॉय शहर को बर्बाद करने में उस घोड़े का योगदान था जो घोडा न होकर सैनिकों के छिपने का स्थान था. उस घोड़े को कुछ इस तरह बनाया गया था कि वो देखने में असली घोड़े की तरह लगे और अंदर से खोखला हो.
अंदर से खोखला होने के कारण सैनिक उसमें घुस गए. हवा लेने के लिए घोड़े के मुंह को थोड़ा खुला छोड़ा गया. सैनिक आराम से उस घोड़े के अंदर घुसकर ट्रॉय शहर के अंदर चले गए और ट्रोजन को युद्ध में मात दे डाली.
जिस तरह से उस नकली घोड़े ने ट्रोजन को तबाह किया था ठीक उसी तरह ट्रोजन हॉर्स मैलवेयर भी काम करता है. ये नकली सॉफ्टवेयर में असली की तरह दिखता है और आपके डिवाइस को बर्बाद करके चला जाता है.
जिस तरह ट्रॉय के सैनिक गिफ्ट के लालच में उसे शहर में ले गए ठीक उसी तरह हम भी इंटरनेट पर गिफ्ट के लालच में कहीं भी किसी लिंक पर क्लिक करके चीजों को डाउनलोड कर लेते हैं और फिर वो ट्रोजन हॉर्स बनकर हमारी डिवाइस पर हमला करती हैं और हमारे डिवाइस को तबाह कर देती है. अब आप समझ गए होंगे की ट्रोजन हॉर्स को ट्रोजन हॉर्स क्यों कहते हैं.