जब भी हम Computer laptop खरीदने जाते है तो सिर्फ Colour पसंद करते है. या फिर यह सोचते है की पडोसी के घर से अच्छा Computer हो लेकिन उन्हें Version के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. हालांकि वह किसी तरह Computer खरीद तो लेते है लेकिन वह यह नहीं जानते की Computer Version Desktop performanc पर अधिक फर्क डालता है.
Computer खरीदते समय व्यक्ति को यह नहीं मालूम होता की वह कौन सा Version ले जो Computer की performanc को और भी बेहतर बना सके. Computer की performance को और भी बेहतर बनाने के लिए सबस पहले आपको Windows XP, Windows 7, Windows 8 or Windows 10 operating system को समझना होगा. जब तक आप इन्हे नहीं समझेंगे तब तक आपका Computer का ज्ञान अधूरा है.
Contents
Windows XP ( विंडोज एक्सपी )
Windows XP classic theme पर काम करता है. आप C or C ++ level की Programming के लिए Windows XP का प्रयोग कर सकते है. Windows XP 512 MB RAM से चलता है.
Windows 7 (विंडोज 7)
Windows XP के मुकाबले Windows 7 में ज्यादा फर्क नहीं सिर्फ नए Computer के लिए आप Windows XP का चयन कर सकते है. Windows XP में बेहतर Graphics quality के साथ ही Fast Internet Browsing के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
Windows 8 (विंडोज 8)
Windows 8 की खासियत उसका Operating system with mixed performanc है को Computer को और भी बेहतरीन बनाने के साथ ही Touchscreen Device Support करता है. Windows 8 में आपको Anti-virus की जरुरत नहीं होती है. हलाकि इतने Features के बाद भी user Windows 8 की जगह New version Windows 8.1 पसंद करते है.
Windows 10 (विंडोज 10)
Windows 10 Windows 7 और Windows 8 से मिलकर बना है मतलब इन दोनो Windows में जो गलती हुई थी उन्हें Windows 10 ने पूरा कर दिया है. Windows 10 में Start menu search option होने के साथ ही Operating system multitasking, universal app and automatic updates के लिए काफी मशहूर है.
Windows 11 को कैसे Download और इन्स्टाल करें?
Genuine Vs Pirated Windows : कौन सा Windows है Computers के लिए सही?
Very helpful post
=”https://brandkikahani.com/computer-purchase-tips-in-hindi/”>कंप्यूटर खरीदते समय क्या ध्यान रखें इन सभी जानकारियों को आप ने बहुत सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया।