12वी जब आप पास करते हैं तो आप जीवन के ऐसे मोड़ पर खड़े होते हैं जहां आपको या तो करियर बनाना होता है या फिर किसी काम को करने पर फोकस करना होता है. मतलब या तो आप कॉलेज जाकर पढ़ लो या फिर किसी काम को सीखकर कमाने लग जाओ.
अगर आपको पढ़ाई करनी है और आप उसी के साथ कोई छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं. माना कि ये उम्र आपकी पढ़ने की है लेकिन इसी उम्र में यदि आपने बिजनेस सीख लिया तो आप आगे चलकर बहुत सारा पैसा कमा चुके होंगे.
तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे Part Time Business के बारे में जिन्हें आप 12वी के बाद कर सकते हैं.
Contents
1) स्किल के आधार पर बिजनेस (Skill based busines)
कोई भी बिजनेस इंसान तभी अच्छा कर सकता है जब उसे उसकी अच्छे से जानकारी हो. जिस उम्र में आप होते हैं उस उम्र में काम करने का ज्यादा तजुर्बा तो नहीं होता है लेकिन कुछ स्टूडेंट के पास खास स्किल्स होती हैं और वो उसी स्किल्स से कमा जाते हैं.
जैसे कुछ स्टूडेंट ऑनलाइन कामों को बेहतरीन तरीके से इस उम्र में समझते हैं तो आप 12वी के बाद से ही थोड़ा समय ऑनलाइन कामों में दे सकते हैं. जैसे आप खुद की वेबसाइट शुरू कर सकते हैं या फिर कोई यूट्यूब चैनल. जब तक आप कॉलेज पूरा करेंगे तब तक आप बहुत सारा पैसा कमा चुके होंगे और अपने बिजनेस को ब्रांड बना चुके होंगे.
2) कंप्यूटर कार्य का बिजनेस (Computer work business)
काफी सारे स्टूडेंट्स को इस उम्र में कंप्यूटर चलाने में काफी ज्यादा दिलचस्पी होती है. अगर आप कंप्यूटर चलाना जानते हैं तो आप इसे दूसरों को भी सीखा सकते हैं. हालांकि इसके लिए थोड़े निवेश की जरूरत होगी, लेकिन यदि आप अच्छा कंप्यूटर सिखा सकते हैं तो लोग आपके पास जरूर आएंगे.
3) डिजिटल वर्क (Digital Work)
आपके पास अगर एक लाख रुपये तक का इनवेस्टमेंट है तो आप डिजिटल वर्क से संबंधित बिजनेस शुरू कर सकते हैं. जैसे आप MPOnline शुरू कर सकते हैं, CSC Center खोल सकते हैं, आधार कार्ड सेंटर खोल सकते हैं. आजकल काफी सारे स्टूडेंट इन्हें सीखकर खूब पैसा कमा रहे हैं.
अगर आप ये काम कर रहे हैं तो आप कॉलेज के साथ-साथ खुद का बिजनेस तो कर ही रहे हैं साथ ही कॉलेज से निकलने के बाद आप अपना पैसा किसी बड़े बिजनेस में लगाकर बड़े लेवल पर भी पैसा कमा सकते हैं.
4) वीडियो एडिटर (Video Editor)
वीडियो एडिटर बनने के लिए 12वी पास हो जाना ही बहुत होता है. अगर आपका इंटरेस्ट वीडियो एडिट करने में है तो आप कोई भी विडिओ एडिटिंग का क्रैश कोर्स सीखकर विडिओ एडिटिंग का कार्य शुरू कर सकते हैं.
इसे लेकर आप कोई बिजनेस तो नहीं कर सकते लेकिन आप इसके साथ नौकरी जरूर कर सकते हैं. कई जगह पर वीडियो एडिटर की जरूरत होती है और उसके लिए उन्हें पैसे भी अच्छे मिलते हैं. इसे करने से आपके प्रोफाइल में अच्छा अनुभव भी जुड़ेगा.
5) फ़ोटोग्राफी (Photography)
12वी पास करने वाले काफी सारे स्टूडेंट्स को फोटोग्राफी का काफी ज्यादा शौक होता है. उन्हें फ़ोटो क्लिक करना और फ़ोटो खिंचवाना दोनों पसंद होता है. काफी सारे स्टूडेंट तो प्रोफेशनल कैमरा भी ले लेते हैं.
आप फ़ोटोग्राफी में रुचि रखते हैं तो 12 वी के बाद अच्छा सा फ़ोटोग्राफी और वीडिओग्राफी का कोर्स करके आप एक अच्छे फ़ोटोग्राफर बन सकते हैं. आप अपना खुद का स्टूडियो शुरू कर सकते हैं.
फ़ोटोग्राफी में काफी अच्छी कमाई है. आजकल लोग हर इवेंट में फ़ोटोग्राफी करवाते है. जैसे जन्मदिन, सगाई, शादी, शादी की सालगिरह. आपने भी सोशल मीडिया पर देखा होगा की लोग फोटोशूट कराकर और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं.
आप लोगों की इसी डिमांड को एक प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफर बनकर दूर कर सकते हैं.
6) योग क्लास (Yoga Class)
आप स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हैं और आपकी रुचि योग सिखाने में है तो आप योगा क्लास भी शुरू कर सकते हैं. आप 12वी के बाद योगा ट्रेनिंग से जुड़ा कोई सर्टिफिकेट कोर्स करें. इसके बाद आप अपनी योगा क्लास को अपने एरिया में या फिर किसी अच्छी जगह पर शुरू कर सकते हैं.
आजकल आप यूट्यूब आदि के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन योग भी सीखा सकते हैं. आप इसके बदले में उनसे फीस चार्ज कर सकते हैं.
7) ट्यूशन (Tuition)
12वी तक आप पढे हैं और आपकी पढ़ने में काफी रुचि है तो आप 12वी तक के बच्चों को ट्यूशन दे सकते हैं. ट्यूशन एक ऐसा बिजनेस है जिसे शुरू करने के लिए पैसों के निवेश की जरूरत नहीं होती है. आपके पढ़ाने का तरीका शानदार है तो बच्चे अपने आप आपके पास पढ़ने चले आएंगे, उन्हें ईमानदारी के साथ पढ़ाएं और पैसा कमाएं.
बच्चों को पढ़ाने के अलावा यदि आप थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करके ऑनलाइन जाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी पढ़ा सकते हैं. आप यूट्यूब पर स्टूडेंट के लिए हर क्लास का कोर्स बनाकर अपलोड कर सकते हैं. इससे आपको यूट्यूब विज्ञापन का पैसा तो देगा ही साथ ही आपको दूसरे ब्रांड का विज्ञापन करने का भी पैसा मिलेगा. आजकल कई क्रियेटर सिर्फ एजुकेशन देकर अच्छा पैसा और इज्जत कमा रहे हैं.
8) ब्लॉगर (Blogger)
आपको लिखने का शौक है और आप लोगों को तमाम तरह की जानकारियाँ देना चाहते हैं तो आपके लिए ब्लॉगिंग से बढ़कर कोई साइड बिजनेस नहीं हो सकता. आप इसके लिए खुद की वेबसाइट बनाए और उस पर एक कैटेगरी जो आपको पसंद हो उससे संबंधित आर्टिकल लिखना शुरू करें.
शुरू में थोड़े महीनों तक आपकी साइट में ट्रैफिक नहीं आएगा लेकिन अगर आप लगातार इसमें मेहनत करेंगे तो ट्रैफिक भी आएगा और पैसा भी आएगा.
9) यूट्यूबर (YouTuber)
यूट्यूब आजकल लोगों के लिए एक करियर बन गया है. कई युवा सिर्फ यूट्यूब पर वीडियो बनाकर सेलिब्रिटी बन गए हैं और बॉलीवुड तक पहुँच गए हैं. आपको एक्टिंग करना आता है, आप स्क्रिप्ट लिख लेते हैं और थोड़ी बहुत वीडिओ एडिटिंग कर लेते हैं तो आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर वीडिओ डालकर फेमस हो सकते हैं.
यदि आपके वीडियो लोगों को पसंद आते हैं तो फिर आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. फिर आपको किसी भी करियर की जरूरत नहीं पड़ेगी.
10) फ्रीलांसिंग (Freelancing)
फ्रीलांसिंग आजकल काफी पॉपुलर है लेकिन ये करने के लिए आपमें किसी खास स्किल का होना बेहद जरूरी है. आप जिस भी चीज के लिए फ्रीलांसिंग कर रहे हैं वो काम आपको आना चाहिए, तभी आप इसे अच्छे से कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
Top 9 Regular income Business: नियमित आमदनी वाले बिजनेस कौन से हैं?
Successful Businessman Kaise Bane सफल बिजनेसमेन बनने के लिए कौन सी आदतें होना जरूरी है
कम लागत Low Investment में शुरू करें ये Business, लाखों में होगी कमाई
12वी के बाद नर्स कैसे बनें, GNM Course क्या है कितनी फीस है?
12वी के बाद आप इन सभी साइड बिजनेस में से किसी को चुन सकते हैं. चुनाव करते समय आपको अपने इंटरनेट को तवज्जो देना चाहिए क्योंकि आपके पास समय है और आप इसमें वो समय इन्वेस्ट करके अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और कॉलेज खत्म होते-होते उसे नेक्स्ट लेवल पर लेकर जा सकते हैं.