सस्ती Flight Tickets कैसे बुक करें, जानिए कुछ शानदार टिप्स

how to book cheap flight tickets online : काफी सारे लोग लंबे सफर के लिए फ्लाइट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जब आप फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो वे काफी महंगी होती है. ऐसे में हम सभी तलाश करते हैं कि सस्ती फ्लाइट टिकट कैसे बुक करें? 

सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं. आजकल फ्लाइट टिकट बुक करना आसान काम है लेकिन सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करना थोड़ा मुश्किल हैं. फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए कई सारी वेबसाइट हैं लेकिन उनमें आपको अपने हिसाब से रेट नहीं मिलते हैं. अगर आप सस्ती फ्लाइट टिकट बुक Cheap Flight Tickets करना चाहते हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. 

1) Incognito Mode का इस्तेमाल करें?

आप आए दिन Flight ticket book करते हैं तो हो सकता है कि आपको फ्लाइट टिकट महंगे दामों में मिले. आप जिन वेबसाइट पर जाते हैं वे आपको महंगे टिकट ऑफर करें. वे आपके पुराने लेनदेन के आधार पर भी टिकट प्राइस को बढ़ा देते हैं. 

इससे बचने के लिए जब आप टिकट बुकिंग करते हैं और सर्च करते हैं तो Incognito Mode में करें. Incognito Mode में इस्तेमाल करने से आप इनके लिए एक नए यूजर रहेंगे और ये आपको बेस्ट से बेस्ट ऑफर देंगे. 

2) Flight Rate Comparison 

किसी भी टिकट को बुक करने से पहले एक बार सभी वेबसाइट के रेट्स को कंपेयर जरूर करें. इंटरनेट पर ढेरों वेबसाइट हैं जहां जाकर आप Flight ticket rate compare कर सकते हैं. इसमें आपको पता चल जाएगा कि कौन टिकट को महंगा बेच रहा है और कौन सस्ता? 

Internet पर कुछ top flight rate comparison website हैं जिनके नाम  Skyscanner, cheap flights, momondo, kayak हैं. इन वेबसाइट पर जाकर आप देख सकते हैं कि कौन सस्ते फ्लाइट टिकट ऑफर कर रहा है. फिर आप वहाँ से इन्हें बुक कर सकते हैं. 

3) Airlines का चुनाव 

आप आने और जाने के लिए यदि एक ही एयरलाइन का चुनाव करते हैं तो हो सकता है ये आपकी सबसे बड़ी गलती हो. आप कभी भी आने और जाने के लिए एक साथ एक ही एयरलाइन का चुनाव बिल्कुल न करें. 

आप अलग-अलग एयरलाइन पर आने और जाने के टिकट के प्राइस जरूर चेक करें. हो सकता है कि जितने दाम पर आज जा रहे हैं उससे कम दाम पर दूसरी एयरलाइन में आने के टिकट मिल जाए. आप इन्हें अपनी सहूलियत के हिसाब से बुक कर सकते हैं. 

4) Week Days पर करें बुकिंग 

फ्लाइट के टिकट को कभी भी Weekend पर बुक नहीं करना चाहिए. Weekend पर काफी ज्यादा फ्लाइट टिकट बुक किए जाते हैं. लोगों की जरूरत को देखते हुए फ्लाइट के टिकट के दाम भी कंपनियां बढ़ा देती हैं. इस वजह से सप्ताह के अंत में बुक किए जाने वाले टिकट आमतौर पर महंगे मिलते हैं. 

फ्लाइट के टिकट आप आमतौर पर सोमवार से शुक्रवार के बीच ही बुक कर लें. हो सके तो शनिवार और रविवार को फ्लाइट से आने जाने से भी बचें. क्योंकि इन दोनों दिनों पर टिकट काफी ज्यादा महंगी होती है. 

5) क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें 

फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए आप यदि नॉर्मल डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको बुकिंग पर किसी तरह का कोई प्रॉफ़िट देखने को नहीं मिलता है. यहाँ तक की कंपनियां कोई डिस्काउंट भी नहीं देती है. 

आप अपनी फ्लाइट टिकट को बुक करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यदि आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको रिवॉर्ड मिलते हैं. इन्हें आप आगे चलकर रुपयों में बदल सकते हैं और इनके बदले में खरीदारी भी कर सकते हैं. कुल मिलाकर क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करना फायदेमंद है. 

7) फ्लाइट टिकट कहाँ से बुक करें?

फ्लाइट टिकट बुक करना आज के समय में काफी आसान है. इसके लिए काफी सारे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, लेकिन जरा सोचिए कि क्या ये प्लेटफॉर्म आपको फ्री में फ्लाइट टिकट बुक करने देते हैं. इन्हें कुछ तो फायदा हो रहा होगा तभी तो ये flight ticket book करने की सुविधा दे रहे हैं. 

असल में ये प्लेटफॉर्म जब आप टिकट बुक करते हैं तो टिकट पर ही एक्स्ट्रा चार्ज लेते हैं जिसे ये टिकट के प्राइस में ही एड कर देते हैं या फिर सर्विस चार्ज के नाम पर वसूलते हैं. इसलिए टिकट बुक करने में आपको दूसरे प्लेटफॉर्म पर टिकट बुकिंग से बचना चाहिए. 

आप यदि किसी एयरलाइन का टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप उनकी वेबसाइट पर जाकर स्वयं कर सकते हैं. यहाँ पर आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता है. इस तरह आपका थोड़ा बहुत पैसा फ्लाइट टिकब बुक करने में बच जाता है और आप सस्ता टिकट बुक कर पाते हैं. 

8) Connecting Flight का उपयोग करें 

आप यदि लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं तो आपको Connecting flight का उपयोग करना चाहिए. आमतौर पर लोग Connecting flight लेने से कतराते हैं लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि Connecting flight सस्ती होती हैं. ये सीधी उड़ान से काफी ज्यादा सस्ती होती है. इसमें बस थोड़ा ज्यादा टाइम लगता है. 

9) सुबह की फ्लाइट बुक करें

लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से जाना पसंद करते हैं लेकिन आप सस्ती टिकट के लिए सुबह की फ्लाइट टिकट बुक करके देखें. ये आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. यदि कोई गदगद होती हैं तो आपको उसे सही करने के लिए पूरा दिन मिल जाता है. 

इसके अलावा सुबह के फ्लाइट टिकट की कीमत दिन या रात की अपेक्षा कम होती है.  

सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने के कई तरीकों के बारे में आप जान गए हैं. अब जब भी आप फ्लाइट टिकट बुक करें इन सभी तरीकों को जरूर अपनाएं. इन तरीकों से आप अपना काफी ज्यादा पैसा बचा सकते हैं. 

Digi Yatra App क्या है? डीजी यात्रा एप Registration कैसे करें?

Dubai Visa Rules : दुबई जाना चाहते हैं तो जानिए कैसे बनवाएँ वीजा?

Online Bus Ticket Booking कैसे करें, 5 Best Bus ticket booking app

इसके साथ ही बचे हुए पैसों से आप दूसरी यात्रा पर भी जा सकते हैं. फ्लाइट टिकट को हमेशा एयरलाइन की वेबसाइट से ही बुक करें तथा सही समय पर फ्लाइट टिकट बुक करें. टिकट का पेमेंट करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड या स्पेशल डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें जिसमें आपको रिवार्ड्स मिल सके. सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करना आसान है बस आप बताई गई बातों का ध्यान रखें. 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *