हम सभी एक डिजिटल युग में जी रहे हैं जहां हमारी जानकारी हमसे ज्यादा इन्टरनेट को पता होती है. अगर गलती से भी आपका डाटा किसी गलत हाथ में चला जाए तो मुसीबत हो जाती है. Google Play Store पर 8 ऐसे Apps की पहचान की गई है जो आपके फेसबुक डाटा को चुरा रहे हैं. ये एप आपके फेसबुक आईडी और पासवर्ड को चुरा रहे हैं और साथ ही कई सारी और जानकारी भी चुरा रहे हैं. अगर नीचे बताए गए 8 एप आपके फोन में हैं तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दीजिये. क्योंकि ये आपको बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं.
एप कैसे चुरा रहे डाटा? | Data Stolen App on play store?
एप के बारे में जानने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि ये एप आपका Facebook Data कैसे चुरा रहे हैं और ये एप आपके लिए कैसे हानिकारक साबित हो सकते हैं. Doctor Web के अनुसार कुछ ऐसे ट्रोजन एप्स को खोजा गया है जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं और हानिकारक हैं. इन एप में आपको विज्ञापन दिखाये जाते हैं जिन्हें हटाने के लिए यूजर्स को पहले अपने फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करना होता है. इसमें वैसा ही पेज आता है जैसे फेसबुक लॉगिन का होता है. आप इस पेज पर अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करते हैं और आपके आईडी पासवर्ड उनके पास आ जाते हैं. इसके बाद आपके अकाउंट के साथ कुछ भी किया जा सकता है.
Contents
फोटो एडिटिंग एप | Best Photo Editing App
डाटा चुराने वाले इन एप की लिस्ट में कुछ एप फोटो एडिटिंग एप हैं.
Processing Photo : इस एप को अभी अभी तक 5 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है. ये एक फोटो एडिटिंग एप है. इसे Android.PWS.Facebook.13 के रूप में पहचाना गया है. ये एप आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए आप हो सके तो इसे अपने फोन से हटा दें.
PIP Photo : Photo Editing App की लिस्ट में PIP Photo App को भी एक हानिकारक एप के रूप में पहचाना गया है. इसके कई वर्जन प्ले स्टोर पर हैं और लोग इसे 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड कर चुके हैं.
Phone Lock App
फोन लॉक करने की सुविधा हर स्मार्टफोन में आती है फिर भी अपने फोन को फ़ैन्सी बनाने के चक्कर में लोग थर्ड पार्टी लॉक एप का इस्तेमाल करते हैं. प्ले स्टोर पर कुछ फोन लॉक एप को भी हानिकारक पाया गया है.
App Keep Lock: ये एक फोन लोक एप है जो आपके फोन में कई चीजों को लॉक करने की सुविधा देता है. इस एप को अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार इन्स्टाल किया जा चुका है.
App Lock Manager : ये एक एप लॉकर है जिसे अभी तक 10 हजार से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.
Lockit Master: ये एक फोन लॉक एप है जिसे अभी तक 5000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
Astrology And Fitness app
कुछ Astrology से जुड़े एप जैसे Horoscope Daily, Horoscope Pi की पहचान भी Android.PWS.Facebook.13 के रूप में हुई है. इसके अलावा फिटनेस एप Inwell Fitness को भी Android.PWS.Facebook.13 के रूप में पहचाना गया है.
भारत ने बैन किए 59 Chinese Apps, आप इस्तेमाल कर सकते हैं ये एप
Gmail पर भी लगेंगे पैसे, गूगल ने किया बदलाव
Koo App देसी ट्विटर का मालिक कौन है, Koo Download कैसे करें?
अगर आपके फोन में इन एप में से कोई भी एक एप है तो उसे अपने फोन से तुरंत हटा दें. क्योंकि ये आपके फेसबुक का डाटा चुरा सकते हैं जो आपके लिए काफी हानिकारक होगा.