5G Network क्या है 5G Technology के 7 फायदे

कुछ सालों पहले जब 4G technology भारत में लॉंच हुई थी तो मोबाइल और इन्टरनेट की दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव हुआ था. इसे इस्तेमाल करने के लिए लोगों ने अपने फोन को बदल लिया था और अब लगभग सभी के पास 4जी फोन मौजूद है. लेकिन अब दूसरे बदलाव के लिए भी आप तैयार रहिए क्योंकि जल्द ही 5G आने वाला है और ऐसे में आपका पुराना 4G फोन किसी काम का नहीं रहेगा. 5G नेटवर्क क्या है, कैसे काम करेगा, क्या फायदे होंगे इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.

5G क्या है? What is 5G

5G Mobile Network की पाँचवी जनरेशन है. इसमें आपको 4जी के मुक़ाबले तेज इन्टरनेट मिलेगा. इसके साथ ही आपको पहले से बेहतर कवरेज भी मिलेगा. इसके आने से आपके मोबाइल की बैटरी की खपत भी कम होगी. हालांकि ये आपके LTE Network पर ही काम करेगा. इससे सबसे बड़ा फायदाFast speed internet होगा.

दुनियाभर में 5G को लेकर काम शुरू हो गया है और इसके Network को बिछाने की कवायद चल रही है. अब वो दिन दूर नहीं जब भारत में भी 5G लॉंच हो जाएगा. सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियाँ 5G फोन लॉंच कर चुकी है और बाकी कंपनियाँ भी 5G technology पर काम कर रही हैं.

5G पहले से बेहतर होगा?

अगर हम नेटवर्क की पीढ़ियाँ देखें तो सबसे पहले 1जी तकनीक आई थी. ये साल 1980 में लॉंच हुई थी. ये वायरलेस थी जिसमें आप सिर्फ कॉल लगा सकते थे बाकी आप इसकी मदद से कोई काम नहीं कर सकते. इसके बाद साल 1991 में 2जी तकनीक आई जिसमें आप कॉल तो कर ही सकते थे इसके साथ ही ये text massage को भी support करता था. इसकी अधिकतम स्पीड 50 kbps हुआ करती थी. आपमें से कई लोगों ने 2जी सिम का इस्तेमाल जरूर किया होगा.

इन दोनों के बाद साल 1998 में 3जी नेटवर्क आया. 3G नेटवर्क में आप कॉल और मैसेज के अलावा Internet भी चला सकते थे. Internet के साथ ही इसमें विडियो कॉलिंग करना भी संभव था. लेकिन उस समय इसकी स्पीड 2 एमबीपीएस हुआ करती थी जो काफी कम थी. हालांकि उस समय लोगों को वो स्पीड भी अच्छी लगती थी. 3जी के बाद साल 2008 में 4जी नेटवर्क आया जिसमें सब कुछ बदल कर रख दिया. इसमें वो सारी चीजे थी जो 3जी में थी लेकिन 3जी से तेज इन्टरनेट स्पीड थी. इसके अलावा इसमें HD Calling की सुविधा थी. जिसकी मदद से कॉल पर और भी साफ और बेहतर आवाज सुनाई देती है. 4जी में अधिकतम इन्टरनेट स्पीड 1 gbps तक की है.

इन सभी नेटवर्क के बाद अब 5G आने वाला है. इसमें डाटा रेट काफी फास्ट होगा. जानकारी के मुताबिक 5G का इन्टरनेट 4जी के मुक़ाबले 100 गुना तेज होगा. यानि इसकी Download Speed 2.5 Gigabyte प्रति सेकेंड होगी. मतलब इसमें 3 GB की कोई फिल्म डाउनलोड करने में आपको सिर्फ 35 सेकेंड लगेंगे. हालांकि ये सिर्फ अभी कहा जा रहा है. ये कितनी स्पीड देगा ये जानकारी तो इसके आने और इस्तेमाल करके देखने के बाद ही पता चलेगी. लेकिन अगर ये इसकी आधी स्पीड भी भारत में देता है तो पहले के मुक़ाबले इन्टरनेट को काफी तेजी मिलेगी.

5G के फायदे

5G एक एडवांस तकनीक होगी तो इसके फायदे भी कई सारे होंगे. इससे कुछ फायदा होगा तभी तो इसे लाया जा रहा है. सही बताए तो इसके आने से आपको कई तरह के फायदे होने वाले हैं जो निम्न हैं

– तेज इन्टरनेट स्पीड मिलेगी, 4जी से काफी ज्यादा तेज.

– मोबाइल की बैटरी की खपत कम होगी.

– इसके आने से आप कई Device को एक साथ जोड़ पाएंगे.

– अगर मोबाइल टावर दूर है तो भी इन्टरनेट चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

– इसके जरिये इन्टरनेट का काम करने वालों के काम में तेजी आएगी.

– अपलोडिंग और Downloading काफी तेज गति से होगी.

– इसकी मदद से आप घर के Security System को भी चला पाएंगे और रियल टाइम में आपके घर में क्या चल रहा है ये देख पाएंगे.

5G का उपयोग

5G के आने का फायदा तो हम सभी को मिलेगा. क्योंकि हमे इसकी मदद से तेज इन्टरनेट मिलने वाला है. लेकिन तेज इंटरनेट मिलने का सिर्फ ये मतलब नहीं की आपको यूट्यूब पर विडियो बहुत अच्छे से देखने को मिलेंगे, कोई बफरिंग नहीं होगी. इसके अलावा भी दुनिया है. कई लोग आज भी ऐसे हैं जो इन्टरनेट की मदद से अपने जरूरी काम कर रहे हैं. उन लोगों को इससे काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है.

– 4G Technology and Networks के आने से Youtuber की संख्या तेजी से बड़ी थी. अब अगर 5G आ जाएगा तो ये संख्या और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. इसके अलावा कई सारे ऐसे प्रॉडक्शन हाउस भी बढ़ जाएंगे जो सिर्फ इंटरनेट के लिए विडियो बनाते हैं. जैसे वर्तमान में अलट बालाजी, ज़ी5, उल्लू आदि.

– 5G के आने के बाद ये भी हो सकता है की भारत को सेल्फ ड्राइविंग कार को लॉंच करने में मदद मिले क्योंकि इस तरह की कार को चलाने के लिए फास्ट स्पीड इन्टरनेट की जरूरत होती है.

– 5G के आने से किसी को फायदा मिले न मिले लेकिन हेल्थकेयर के क्षेत्र में जरूर फायदा मिलेगा. इसके जरिये दूर क्षेत्रों में रह रहे लोगों तक चिकित्सकीय जानकारी को आसानी से पहुचाया जा सकेगा. इसके अलावा रोबोटिक सर्जरी को भी बढ़ावा मिलेगा. रोबोटिक सर्जरी में गलती होने के चांस कम रहते हैं.

– 5G के आने एके बाद घर के कामों को करने में भी आसानी होगी. घर में जिन चीजों में सेंसर का उपयोग होता है उन्हें आप इन्टरनेट के जरिये कंट्रोल कर पाएंगे. किस चीज को कितनी देर तक उपयोग करना है. इसका टाइमर हम कहीं भी मोबाइल के जरिये सेट कर पाएंगे. इससे बिजली की खपत काफी ज्यादा कम हो जाएगी.

5G आने का इंतज़ार तो हम सभी कर ही रहे हैं क्योंकि हम देखना चाहते हैं की इसमें कितना फास्ट इन्टरनेट आयेगा. लेकिन इस बात का ध्यान भी रखें की जितना फास्ट इन्टरनेट होगा आप उतनी ज्यादा अपनी जानकरियाँ इन्टरनेट पर साझा करेंगे. आप 4जी के मामले में ही देख चुके हैं की कई लोगों का Data facebook के जरिये लीक हुआ था. इसलिए हमें इसका उपयोग काफी सोच-समझ कर पड़ेगा.

Zomato, Swiggy या Uber Eats में Food Delivery Boy कैसे बनें?

फोटो पर लिखे Fonts (WhatTheFont!) को कैसे पहचाने

MI Remote क्या है कैसे काम करता है, IR Blaster क्या है?

Amazon Flex क्या है, कैसे डिलिवरी पार्टनर बनें,कितनी कमाई होगी?

LTE और VoLTE में क्या अंतर है, VoLTE का फायदे?

Jio Gigafiber Plan रजिस्ट्रेशन और इन्स्टालेशन प्रोसेस

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

blood donation website

Emergency में Blood की जरूरत है तो आपके काम आएगी ये वेबसाइट

किसी व्यक्ति का जब कोई ऑपरेशन होता है या फिर उसके शरीर में खून की कमी होती है तो उसे खून की जरूरत होती है. आमतौर पर…

vehicle-registration-transfer-procedure-in-hindi

वाहन रजिस्ट्रेशन कैसे ट्रांसफर करवाएँ, बाइक RC दूसरे के नाम करने का तरीका?

दुनिया में कुछ लोग होते हैं जो नए वाहन लेते हैं और कुछ लोग होते हैं जो पुराने वाहन लेते हैं. अगर आप नया वाहन ले रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *