इलेक्ट्रिक बल्ब की यदि बात की जाए तो इसके आविष्कार से लेकर अब तक कई बदलाव हो चुके है. शुरुआत में बल्ब का चलन था लेकिन जेसे जेसे दोर बदलता गया हर चीज में बदलाव होता गया. आज के समय में बल्ब का स्थान CFL या LED ने ले लिया है. अब तो हर किसी की पहली पसंद CFL या LED बल्ब ही होता है.
विद्युत कम मात्रा में खर्च होने के कारण CFL या LED बल्बो की मांग में बढोतरी हुई है. कई बार व्यक्ति CFL या LED बल्ब में बेहतर क्या है समझ नहीं पाते है. आखिर दोनों में से कोन सा बल्ब हमारे लिए सही होता है इस बात का अनुमान नहीं लगा पाते है. आज हम आपको LED और CFL बल्ब में अंतर बताएँगे. देखा जाए तो LED और CFL बल्ब दोनों ही बिजली की बचत करते है.
Compact Fluorescent Light Bulbs (CFLBulb)
CFL का मतलब कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लाइट होता है, जिसमे अर्गोन वायु भरी हुई होती है. CFL में पारे का भी उपयोग किया जाता है. CFL करीब 80 प्रतिशत विद्युत् की बचत होती है. देखा जाए तो CFL LED से कम बचत कर पाता है.
Light Emitting Diode Bulbs (LED Bulb)
लाइट एमिटिंग डायोड (LED) का मतलब होता है, वैज्ञानिकों की यदि माने तो LED बल्ब इतिहास में अब तक का सबसे अच्छा और सबसे किफायती बिजली की बचत करने वाला बल्ब माना जाता है. रौशनी की यदि बात की जाए तो यह CFL से अधिक रौशनी देता है.
आयु सीमा :-
LED की सीमा की यदि बात की जाए तो यह पचास हजार घंटे की होती है, जबकि CFL की सीमा करीब आठ हजार घंटे ही होती है.
मूल्य :-
मूल्य में इनके बीच काफी अंतर होता है. LED बल्ब CFL के मुकाबले अधिक महँगा होता है.
Airplane में क्यों करवाते है मोबाइल को Flight Mode
thanks
सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु।